जोधपुर।भाजपा बूथ संरचना व सहयोग निधि अभियान की बैठक का आयोजन।
*भाजपा बूथ संरचना व सहयोग निधि अभियान की बैठक का आयोजन*
जोधपुर।(एम एस बिशौटिया संपादक)जोधपुर देहात (उत्तर) ज़िले की भाजपा बूथ संरचना व सहयोग निधि अभियान की बैठक जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन न्यूपावर हाउस रोड़ पर आयोजित हुई।बैठक  प्रदेश महामंत्री भजनलाल जी शर्मा के मुख्य मार्गदर्शन में हुई एव अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोहर जी पालीवाल ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बूथ सरंचना को मजबूत बनाने में प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष एव 21 लोगो की बूथ की टीम बनाने एव प्रत्येक बूथ पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम एव स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करने बात कही, ताकि हमारी पार्टी की विचारधारा प्रत्येक कार्यकर्ता तक आसानी से पहुँचे,बूथ मजबूत करना हमारा प्रथम लक्ष्य है, साथ ही प्रदेश महामंत्री भजनलाल जी शर्मा ने सहयोग निधि के तहत प्रत्येक मण्डल पर सयोंजक एव प्रभारी की नियुक्ति कर, मण्डलों पर कार्य की सरंचना बनाकर प्रत्येक बूथ तक सहयोग निधि के कार्य करने बात कही।अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल जी ने प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ सरंचना मजबूत करने एवं अधिक से अधिक प्रवास करके बूथ के कार्यकर्ताओं तक पहुँचने का आग्रह किया ताकि हमारे कार्य को ओर गति प्रदान हो।बैठक में भाजपा जोधपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, विधायक फलोदी पब्बाराम विश्नोई, जिला महामंत्री रतन मेघवाल, जसवन्तसिंह ईन्दा, जिला उपाध्यक्ष एव सहयोग निधि के जिला सयोंजक विक्रमादित्य सिंह,सह सयोजक सुखराम जाणी, रेखाकंवर, ओम बोहरा,लादूराम ढाका, सुरेन्द्रसिंह देणोक, मुन्नाराम सुथार, किशनसिंह, शंकर माचरा, खुमानसिंह, दिलीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य किशनसिंह, अमिता चौधरी, माधुसिंह देवड़ा, दिलीप शर्मा, मेहताबसिंह राजपुरोहित, हिम्मत सिंह ईन्दा,बजरंग शर्मा, देवपाल शर्मा, सुनील बिशनोई भोजासर, आनन्दसिंह देणोक, गजेन्द्रसिंह, सुनील व्यास, गजेंद्र जोशी, जगदीश पालीवाल, हरीश छंगाणी, दिनेश सियाग, एव जोधपुर उत्तर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।बैठक का संचालन जिला महामंत्री जसवन्तसिंह ईन्दा ने किया एव सभी का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र