ग्वालियर।स्टाफ नर्सों की बड़े पैमाने पर भर्ती घोटाले की जांच एवं डीन पर एससी-एसटी एक्ट की कार्यवाही करने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त ग्वालियर को अजाक्स संघ ने दिया ज्ञापन ।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ग्वालियर इकाई के जिलाध्यक्ष मुकेश मोर्य के नेतृत्व में संभागायुक्त ग्वालियर को ज्ञापन देकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रोकथाम के तहत आने वाले गजराजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) के डीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।अत्याचार अधिनियम। जिला अध्यक्ष ने इस मामले में उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की भी मांग की है जिसमें उम्मीदवारों की नियुक्ति आरक्षित श्रेणियों के मानदंडों की अवहेलना में की गई है।  संघ ने जीआरएमसी के डीन डॉ समीर गुप्ता को पद से हटाने की भी मांग की है, जो कथित तौर पर स्टाफ नर्सों की बड़े पैमाने पर भर्ती घोटाले में शामिल हैं। एमपी ऑनलाइन द्वारा आयोजित एक परीक्षा के माध्यम से जीआरएमसी ग्वालियर में लगभग 278 स्टाफ नर्सों की भर्ती की गई है।  मेडिकल कॉलेज ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आरक्षित वर्ग के लिए बनाए गए नियम-कायदों और मप्र हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए आवेदकों को नियुक्तियां दी हैं। यह मामला चिकित्सा शिक्षा (एमई) विभाग के आंतरिक ऑडिट में सामने आया।चौधरी मुकेश मोर्य ने पंचमहलकेसरी अखबार को बताया, "राज्य सरकार के जीएडी द्वारा एससी /एसटी श्रेणियों के लिए बनाए गए नियमों और विनियमों का पालन किए बिना जीआरएमसी डीन द्वारा नियुक्तियां की गई हैं।माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मेरिट सूची बनाने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की भी अनदेखी की गई है। आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है श्री मौर्य ने कहा। डीन पर GAD परिपत्र के अनुसार उम्मीदवारों की भर्ती करते समय आरक्षण रोस्टर बनाए रखने के लिए अजाक्स के नामांकित व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया यह एक  डीन की सोची समझी रणनीति है। 
                      ""इनका कहना है""
           चौधरी मुकेश मौर्य, जिलाध्यक्ष  
ज्ञापन में कहा गया है कि सामान्य वर्ग में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों का चयन किया गया है, यह आरक्षित वर्ग के युवाओं के अधिकारों के साथ खिलवाड़ है संघ ने निष्पक्ष जांच के लिए डीन के खिलाफ एससी/एसटी (रोकथाम एवं अत्याचार) अधिनियम के तहत कार्यवाही और उन्हें पद से हटाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र