भोपाल।प्रदेश गौ माता की रक्षा के लिए तीसरे दिन भी मिर्ची बाबा का अनशन जारी, घर के बरामदे में ही डटे।
भोपाल।एम एस बिशौटिया 9425734503/प्रदेश के हर जिले तहसीलों में गौ-माताओं की भूख व सड़क हादसों मौतें न हो। उनकी रक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता दिखाए। इसी मांग को लेकर मिर्ची बाबा का अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्‍यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का मीनाल रेसीडेंसी अपने घर के बरामदे में अनशन कर रहे हैं। शनिवार को भी मिर्ची बाबा अपने घर के बरामदे में अनशन पर बैठे हैं।मिर्ची बाबा ने बताया कि गो-माता की रक्षा के लिए प्राण भी त्यागने पड़ें तो भी पीछे नहीं हटूंगा। बाबा ने अपनी मांग फिर दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गो-माताओं की रक्षा की जाए। उनके लिए चारे व भूसा की पर्याप्‍त व्यवस्था की जाए। हर गोमाता के हिसाब से सरकार रोजाना 50-50 रुपये स्वीकृत करे। शुक्रवार को मिर्ची बाबा से मिलने मुरैना से कांग्रेस विधायक राकेश मावई पहुंचें। विधायक मावई से बाबा ने मुरैना में बीते दिनों हुई गो-माताओं की मौतों के बारे में जानकारी ली। उधर मिर्ची बाबा के घर के बाद पुलिस की तैनाती बनी रही। अयोध्या नगर के टीआई शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मिर्ची बाबा घर के बरामदे में अनशन कर रहे हैं। बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई। बता दें कि मिर्ची बाबा गो-माताओं के विरोध में गुरुवार को मीनाल रेसीडेंसी से मुख्यमंत्री निवास पर पैदल यात्रा निकाल रहे थे। पुलिस ने बाबा को घर के बाहर ही रोक दिया। इससे नाराज मिर्ची बाबा घर में अनशन पर बैठे हुए हैं। मिर्ची बाबा के सहयोगी गोपाल ने बताया कि पुलिस बाबा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नहीं मिलने दे रही है। बाबा एक बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर प्रदेश में हो रही गो-माताओं की मौतों पर चर्चा करनी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र