भोपाल।त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में प्रशासनिक समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका, पंचायत को दिये अधिकार-- मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड नियंत्रण में सहयोग का आह्वान किया। संक्रमण की जानकारी के लिए जिलों को दिए गए टेस्ट का लक्ष्य ग्राम स्तर से पूरा किया जाएगा। अगर किसी को सर्दी, बुखार है तो तुरंत जांच कराएं। टीकाकरण में सहयोग करें। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप किसी को मिस न करें।

त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में प्रशासनिक समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका

उल्लेखनीय है कि राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में प्रशासनिक समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ये समितियाँ निर्वाचित पंचायतों के गठन तक सरकार की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती रही हैं और सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होने की आशा की जाती है। प्रशासनिक समितियों के गठन के बाद से पंचायतों ने एक सराहनीय भूमिका निभाई है। पंचायतों से अपेक्षा की जाती है कि वे शासन की एक संवेदनशील विकेन्द्रीकृत प्रणाली के एक भाग के रूप में बिना किसी भेदभाव के भ्रष्टाचार मुक्त प्रणाली के लिए समाज के हित में काम करें। जल संरक्षण, जल संरक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन एवं स्वयं सहायता समूहों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी पंचायतों को पूरे जोश के साथ निभानी चाहिए।

कोविड महामारी में शासी निकायों की भूमिका

प्रशासनिक समितियों को कोविड महामारी के इस दौर में अहम भूमिका निभाने का मौका दिया गया है। पिछले दो वर्षों में पंचायतों ने कोविड की रोकथाम का सराहनीय कार्य किया है। क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन सेंटरों के संचालन के लिए ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायतों के स्तर पर संकट प्रबंधन समितियां गठित की गयी हैं. जन सहयोग के माध्यम से जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएं, भोजन वितरित किया गया है। पंचायतों ने भी आवश्यकतानुसार जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया और अपने स्तर पर तालाबंदी की व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया। अब एक बार फिर से स्थिति ऐसी है कि आपको सतर्क रहना होगा और अपने आसपास के लोगों और सभी ग्रामीणों को सावधान रहने की चेतावनी देनी होगी. उन्हें कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्राप्त करेंं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र