*श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में की लोगों से मुलाकात*
डबरा। (राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता)मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मकर संक्रान्ति के पर्व पर डबरा लक्ष्मी नारायण मंदिर में क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि और कोरोना से रक्षा के लिए प्रार्थना की तत्पश्चात मंत्री डाक्टर मिश्रा ने क्षेत्र से आये नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा और समस्याएं सुनीं, इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर क्षेत्र से आये गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं के लिए माननीय मंत्री मिश्रा की ओर से गजक, मंगौड़ी, हलुआ एवं स्वलपाहार का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष बटी गौतम जी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, गल्ला व्यापारी डबरा अध्यक्ष श्री मुन्ना गुप्ता जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋतु सेंगर,दीपक माहोर जिला महामंत्री, जीता रावत, बृजमोहन गुर्जर, डा राकेश बाथम, सी के शर्मा,हरीजाटवसरपच, बृजमोहनपरिहार,चंदशेखर जाटव नेता, मनोज जाटव, श्रीमती गीता पडोलिया, मुकेश पाण्डेय, सागर, श्रीमतीद्रौपदीसुशीलजाटव , सुरेन्द्र मौर्य सोशल मीडिया सदस्यपत्रकार बंधुओं सहित भाजपा के समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया