भोपाल। (पंचमहलकेसरी )अनुराधा बनी ग्वालियर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया प्रवक्ता।
 अनुराधा बनी ग्वालियर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया प्रवक्ता।
पंचमहलकेसरी
भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अनुराधा सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया विभाग की प्रवक्ता मनोनीत किया है पूर्व मुख्यमंत्री व   प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर  प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंदप्रकाश शेखर जी ने एडवोकेट अनुराधा सिंह ग्वालियर के नाम की स्वीकृति प्रदान की और कांग्रेस संगठन मजबूत बनाने की भी आशा की है । कांग्रेस को आशा ही नहीं पूर्व विश्वास है अनुराधा सिंह अपने पद की गरिमा रखते हुए जनसेवक के रूप में खड़ी उतरेगी।  ज्ञात हो कि अनुराधा सिंह ग्वालियर उच्च न्यायालय में तेज बारिश की तरह बिजली तरह चमक तेज तर्रार बोलने वाली महिला वकील है । यह ग्वालियर में अंचल में तेज तर्रार बोलने वाली वकील से भी ज्यादा लोग में पहचान बनी है । इसके अलावा ग्वालियर उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन की संयुक्त सचिव पद पर रही और सार्वजनिक क्षेत्र में जनता हितेशी कम करने का  बहुत शौक है । इनकी नियुक्ति पद प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,डबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रमोद शिवहरे जी , श्रीरंगनाथ तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल परसोलवाल, जेपी शर्मा ब्लाक अध्यक्ष, वारिस अली कोठारी,अशोक तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुबेदार बिजौल, आतमदासकदम, मीडिया प्रवक्ता बनने पर बधाई शुभकामनाए दी।अनुराधा बनी ग्वालियर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया प्रवक्ता।
भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अनुराधा सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया विभाग की प्रवक्ता मनोनीत किया है पूर्व मुख्यमंत्री व   प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर  प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंदप्रकाश शेखर जी ने एडवोकेट अनुराधा सिंह ग्वालियर के नाम की स्वीकृति प्रदान की और कांग्रेस संगठन मजबूत बनाने की भी आशा की है । कांग्रेस को आशा ही नहीं पूर्व विश्वास है अनुराधा सिंह अपने पद की गरिमा रखते हुए जनसेवक के रूप में खड़ी उतरेगी।  ज्ञात हो कि अनुराधा सिंह ग्वालियर उच्च न्यायालय में तेज बारिश की तरह बिजली तरह चमक तेज तर्रार बोलने वाली महिला वकील है । यह ग्वालियर में अंचल में तेज तर्रार बोलने वाली वकील से भी ज्यादा लोग में पहचान बनी है । इसके अलावा ग्वालियर उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन की संयुक्त सचिव पद पर रही और सार्वजनिक क्षेत्र में जनता हितेशी कम करने का  बहुत शौक है । इनकी नियुक्ति पद प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,डबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रमोद शिवहरे जी , श्रीरंगनाथ तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल परसोलवाल, जेपी शर्मा ब्लाक अध्यक्ष, बटी राजपूत, वारिस अली कोठारी,अशोक तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुबेदार बिजौल, आतमदासकदम, मीडिया प्रवक्ता बनने पर बधाई शुभकामनाए दी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र