ग्वालियर।9425734503अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ (अजाक्स)के तत्वावधान में 26जनवरी को सुबह 10बजे किया जाएगा झण्डावंदन गणमान्य नागरिकों का होगा सम्मान ।
 ग्वालियर। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ 
(अजाक्स)के तत्वावधान में  26जनवरी को सुबह 10बजे किया जाएगा झण्डावंदन गणमान्य नागरिकों का होगा सम्मान ।
पंचमहलकेसरीअखबार
ग्वालियर । अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ग्वालियर (अजाक्स) के तत्वावधान में दिनांक 26जनवरी 2022को गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिला कार्यालय एफ 6ओल्ड  ठाठीपुर  सुबह 10बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा  संविधान लेखक डा अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ कर कर्मचारियों व समाजसेवी गणमान्य नागरिक छात्र छात्राएं को सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश मौर्या जी ने दी उन्होंने सभी पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओ संभागीय सदस्यो से  अपील की है कि भारत वर्ष में दो साल से कोरोनावायरस का कहर आम नागरिकों पर रहा है प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार इस कार्यक्रम को भव्य बनना है और सभी कार्य क्रम में उपस्थित होने वाले गणमान्य नागरिक  मास्क लगाकर जरुर आवे ।
टिप्पणियाँ