प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 जनवरी 22को एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों रहेंगे शाम को भोपाल जायेंगे।
• M.S.Bishotiya editor
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 जनवरी 22को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे।
कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण
ग्वालियर
। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 10 जनवरी को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री सिलावट ग्वालियर प्रवास के दौरान कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये किए गए उपायों की समीक्षा के साथ-साथ कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 10 जनवरी को प्रात: 9 बजे जीआर मेडीकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुँचेंगे और खासतौर पर कोरोना मरीजों के लिये की गई पलंग व दवाओं की व्यवस्था तथा ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इसी कड़ी में पौने 10 बजे पद्मा कन्या उ.मा. विद्यालय में पहुँचकर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का जायजा लेंगे। इसके बाद साढ़े 10 बजे एलएनआईपीई पहुँचकर कोविड केयर सेंटर का जायजा लेंगे। श्री सिलावट प्रात: 11 बजे गोले का मंदिर क्षेत्र में मास्क वितरण करेंगे। इसके बाद प्रात: 11.45 बजे मोतीमहल स्थित कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुँचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट दोपहर 12 बजे कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में बैठक लेकर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद यहीं पर शिक्षा शास्त्रियों के साथ जन जागरूकता के सिलसिले में बैठक करेंगे। इसी कड़ी में दोपहर एक बजे उद्यमियों एवं व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड केयर सेंटर के संचालन के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद यहीं पर निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक करेंगे। श्री सिलावट दोपहर 2.30 बजे अम्बेडकर पार्क फूलबाग में स्थानीय कार्यक्रम में और दोपहर 3 बजे मानव श्रृंखला में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट सायंकाल लगभग 5 बजे सचखण्ड एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।