दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व और आज दतिया की तस्वीर और दिशा बदली हुई है। दतिया संभाग का एक ऐसा जिला है जहां विकास के कार्यो के मामले में अन्य जिलो से अधिक देखने को मिल रहे है।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने उक्त आशय के उद्गार ग्राम कमथरा में 76 लाख की लागत से कमथरा ऐरई मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए। गृह मंत्री ने इस मौके पर गांव के विकास के लिए 34 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो की घोषणा कर ग्रामीणों को कुल एक करोड़ के विकास कार्यो की सौगातें दी। गृह मंत्री ने 76 लाख की लागत से कमथरा से एरई मार्ग का भूमिपूजन करते हुए कहा कि दतिया के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। 10 वर्ष पूर्व एवं आज की स्थिति में दतिया की तस्वीर एवं दिशा बदली हुई दिखाई दे रही है। दतिया संभाग का संभवतः एक ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक विकास कार्य देखने को मिल रहे है। उन्होंने कहा कि जिले मंे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अद्योसंरचना तथा विकास के क्षेत्र में जहां सभी ओर कार्य देखने को मिल रहे है। वही कोरोना काल में जिले में भर्ती मरीजों को मेडीकल ऑक्सीजन, रेमण्डेसीवर इंजेक्शन एवं बैडों की कोई कमी नहीं होने दी गई। बाहर के मरीज भी यहां ईलाज कराकर स्वस्थ्य होकर लौटे।गृह मंत्री ने कहा कि मेडीकल ऑक्सीजन के मामले में जिला पूरी तरह से आत्म निर्भर हो गया है। जिले में ऑक्सीजन निर्माण के बड़े-बड़े संयंत्र लगाए गए है इनकी क्षमता इतनी है कि अब संभाग के अन्य जिलों को भी मेडीकल ऑक्सीजन देने की स्थिति में है। डॉ. मिश्र ने कहा कि एक समय दतिया के लोग ट्रेन पकड़ने झांसी जाते थे लेकिन आज बदली हुई परस्थितियों में अन्य स्थानों के लोग प्लेन पकड़ने दतिया आ रहे है। गृह मंत्री ने कहा कि जिले में आवागमन को सुगम बनाने हेतु जिले में सड़कों का जल बिछाया गया। जिले में पेयजल, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधायें भी लोगों को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जहां पहले डाकू समसया देखने को मिलती थी लेकिन आज दस्यु समस्या का नामोनिशान नहीं है। गृह मंत्री ने पूर्व सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफी एवं बेरोजगारों को दिए जाने बेरोजगार भत्ते के सबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम जौन्हार मंे स्थानीय ग्रामीण श्री नेतराम की मांग पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में श्री विपिन गोस्वामी, श्री गिन्नी राजा परमार ने क्षेत्र में किए गए विकास एवं निर्माण कार्यो का उल्लेख करते हुए श्री वीर सिंह यादव ने स्वागत भाषण दिया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के ग्राम कमथरा में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों से बनी 51 किलो की माला से स्वागत किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, सर्वश्री प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, श्रीमती सावित्री किशोर सूत्रकार, जग्गू कुशवाहा, नाहर सिंह रावत, पुष्पेन्द्र रावत, भरत राजौरिया, अतुल भूरे चौधरी, प्रवीण पाठक, जीतू कमरिया, अमित महाजन, विनय यादव, सतीश यादव, वृन्दावन पटैल, शिवा राजा, घनश्याम पटैल, राजेन्द्र पटैल, कमलू चौबे, सुघर सिंह पटेल, धनीराम, वीर सिंह पटेल, ठाकुरदास, जनक सिंह, मानदाता परमार, ओमकार अहिरवार, लालता वर्मा, रामस्वरूप सेन, बड़े राजा आदि उपस्थित थे। |
दतिया।गृह मंत्री ने कमथरा को दी एक करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दस वर्षों में दतिया विधानसभा की बदली तस्वीर, डा नरोत्तम मिश्रा ।