गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेड़कर की प्रतिमा का किया अनावरण |
दतिया विधानसभा में सर्वाधिक बाबा साहब की मूर्तियां स्थापित की गई |
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य,विधिविधायीकार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रनेदतिया नगरकीबाबासाहब कालौनी में देश के संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमरावत अम्बेड़कर की मूर्ति का शनिवार को अनावरण कर क्षेत्रवासियों के लिए अनेकों सौगातें दी।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कल पूरे देश में हमारी सरकार द्वारा संविधान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जबकि आज बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि दतिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक बाबा साहब की मूर्तियां उनके द्वारा स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि बाबा साहब किसी वर्ग विशेष के नही है वल्कि वह सभी वर्गो के थे।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार ने बाबा साहब की स्मृति को चिर स्थाई बनाने हेतु उनके जन्म स्थल महू, नागपुर, दिल्ली एवं विदेशों में रहकर कार्य किया। उन पांच स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार का भ्रम फैलाया गया कि हमारी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, आरक्षण एवं संविधान को बदलने का कार्य करेगी लेकिन ऐसा कोई कार्य नही किया जिससे समाज में वेमनुष्यता फेले। क्षेत्रवासियों को दी यह सौगातें गृह मंत्री ने इस मौके पर चार लाख की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण करने की घोषणा करते हुए संबंधित विभाग को प्राकलन बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शाला भवन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कॉलौनी में ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की जायेगी जिससे बिजली वोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासियों को झूझना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम के संयोजक श्री ज्ञान सिंह अहिरवार ने भी क्षेत्र के विकास के लिए बांतें रखी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, अम्बेड़कर सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ एवं ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने एवं बस्ती का डॉ. अम्बेड़कर के नाम पर रखने की मांग रखी। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र शुक्ला ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, सर्वश्री कालीचरण कुशवाहा, मान सिंह, राहुल पाल, सरनाम केवट, राकेश वंशकार, रामजी केवट, रतीराम अहिरवार, राघवेन्द्र अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, सुरेश प्रजापति, रघुवीर प्रताप कुशवाहा, बिहारी प्रजापति, जसवीर सिंह, वीर सिंह कमरिया, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया, सतीश यादव, संतोष लशकारी, आकाश भार्गव आदि उपस्थित थे। |
दतिया।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेड़कर की प्रतिमा का किया अनावरणदतिया विधानसभा में सर्वाधिक बाबा साहब की मूर्तियां स्थापित की गई।