दतिया।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने पाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की।
 
दतिया।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने पाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की।


दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सपा पहाड़ दतिया में पाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पाल समाज ने जो स्नेह और प्रेम दिया है वह आगे भी इसी प्रकार बना रहे। उन्होंने कहा कि पाल समाज एक महत्वपूर्ण समाज है। पाल समाज के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे। शासन द्वारा उनके आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तरों में सुधार लाने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार ने अनेकों योजनाएं संचालित की है। इस अवसर पर उन्होंने पाल समाज के श्री कैलाश बघेल को शुभकांमनएं देते हुए कहा कि वह पूरे धौर्य के साथ समाज का मान एवं सम्मान का ध्यान रखकर कार्य करें। इस अवसर पर गृह मंत्री का चांदी का मुकुट पहनाकर पाल समाज ने सम्मान किया। सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सभी को विश्वास में लेकर कार्य कर रही है। म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राधेलाल बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाने में गृह मंत्री का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम को श्री कैलाश वघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पाल समाज के मान सम्मान में वह किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देंगे।
 इस अवसर पर सर्वश्री हरीराम पाल, राकेश पाल, रामस्वरूप पाल, गब्बर पाल,  आशाराम, परमेश्वर, दुर्गेश बघेल, अनिल पाल, मुलायम सिंह पटेल, प्रकाश, हुकुम सिंह पाल, विक्रम,रूपे पाल, शिवराज, अजय पाल, महेन्द्र सिंह पाल, खुशीराम पाल, वक्कू पाल, विनोद पाल, मनोर फौजी, राजेश पाल, ज्ञान सिंह आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र