भोपाल।प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात,प्रियंका गांधी से आपकी आलोचना मीडिया के सामने करने वालो पर हो कार्यवाही।
 

*शिकायत करने वाले चेहरे तो सिर्फ मोहरा हैं इनके पीछे हैं पार्टी के एक विधायक गृहमंत्री से कांग्रेसियों की सौजन्य भेंट पर जताई घोर आपत्ति*

दतिया। रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने भोपाल एवं इन्दौर के कुछ युवा समाज सेवियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से मुलाकात की।
मुलाकात के पश्चात यादव ने भोपाल में मीडिया से चर्चा की एवं दतिया मीडिया को भी बताया कि विगत दिनों माॅ पीताम्बरा के दर्शन करने पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से कुछ कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही दमनकारी नीति के बारे में बात की जो कि उचित थी लेकिन कुछ ने योजना बद्ध तरीके से कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दतिया जिले के इकलौते सेंवढ़ा विधायक के अनुसार व अन्य विधायक  ने कहा  कमलनाथ जी कोई निर्णय नहीं करते तथा वह जनता से भी सीधा सम्वाद नहीं करते। प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री की इस प्रकार की आलोचना प्रियंका गांधी के सामने करने से पार्टी की छवि को नुखसान हुआ है और आलोचना करने वाले तो बेचारे मोहरे हैं लेकिन यह सब क्षेत्रीय विधायक के इसारे पर किया गया है। इसलिए दतिया के उन सभी नेताओं को पी.सी.सी. से कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी मांग यादव ने कमलनाथ जी से की।श्री यादव ने पी.सी.सी. प्रमुख को एक पत्र भी इस अवसर पर सौंपा जिसमें विगत दिनों क्रम वद्ध तरीके से चार कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्रीयो की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से की गई सौजन्य मुलाकातों पर घोर आपत्ति दर्ज की। यह पत्र श्री यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लिखा। पत्र में यह भी मांग की गई या तो गृहमंत्री से मिलने वाले नेताओं के विरूद्व कार्यवाही की जाए या फिर सभी साधारण कार्यकर्ताओं को भाजपाई नेताओं से मुलाकातें करने की छूट दी जाए। राहुल गांधी एवं कमलनाथ को लिखे पत्र में श्री यादव ने गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस की सरकार गिराने वाली मुहिम का महानायक भी बताया। साथ ही दतिया कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अशोक दांगी की श्री यादव ने कमलनाथ से प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र का किसान का बेटा जिलाध्यक्ष बना है और वह जिले में किसानों एवं युवाओं की नई टीम खड़ी करने का प्रयास कर रहें है इसलिए शहर में दशकों नेताओं को बैचेनी हो रही है।
टिप्पणियाँ