दतिया।एम एस बिशौटिया 9425734503रतनगढ़ पहुंचकर श्रृद्धालुओं ने माँ रतनगढ़ माता एवं कुँअर बाबा की पूजा अर्चना कीकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं पर रखी निगरानी।
 
रतनगढ़ पहुंचकर श्रृद्धालुओं ने माँ रतनगढ़ माता एवं कुँअर बाबा की पूजा अर्चना की
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं पर रखी निगरानी

 दतिया/सेवढा। माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रृद्धालुओं ने माँ रतनगढ़ माता मंदिर एवं कुँअर बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। दीपावली के दूसरे दिन दौज पर माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर दतिया सहित आसपास जिलों के साथ ही बुन्देलखंड़ क्षेत्र के श्रृद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यवस्थाओं के संबंध में पुख्ता प्रवंध किए गए थे।कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने अधिकारियों के साथ रतनगढ़ माता मंदिर एवं कुँअर बाबा मंदिर का निरीक्षण किया। प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के कारण बिना किसी व्यवधान के लगभग 12 लाख श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। माँ रतनगढ़ मंदिर पर 5 नवम्बर की शाम से ही श्रृद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। गत वर्ष को ध्यान में रखते हुए माँ रतनगढ़ मंदिर एवं कुँअर बाबा मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। श्रृद्धालुओं की आस्था में किसी प्रकार की कमी न आए इसके लिए व्यवस्थाओं मे लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल भी पूरी मुस्तैदी के साथ उन्हें सौंपे गए कार्यो को बेहतर तरीके से संपादित किया। चंबल रेंज के डीआईजी श्री सचिन अतुलकर ने भी रतनगढ़ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओें का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से भी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली।
   दीपावली की दौज पर श्रृद्धालुओं को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिंध नदी में पांच नावों के लिए होमगार्ड कमाण्डेंड द्वारा व्यवस्था की गई। साथ ही घाटों पर लाईफ चैकेट सहित 50 तैराक तैनात किए गए। इसके साथ ही नाव के माध्यम से होमगार्ड एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सतत् सर्चिग का कार्य भी किया गया। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने रतनगढ़ में की गई व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियेां एवं पुलिस बल के साथ व्यवस्था बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।  
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र