दतिया।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय छह दिवसीय प्रवास पर।
 ।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय आज से छह दिवसीय प्रवास पर।

भिंड दतिया के विभिन्न मंडलों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत।

भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की सुनेंगे उनकी समस्याएं

दतिया lभारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय अपने छह दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भिंड और दतिया जिले के प्रवास पर रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं आम जनता एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगीl
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अक्टूबर को, सुबह 10:00 बजे जिला दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे इसी दिन 10:15 बजे मां पीतांबरा माई के दर्शन के लिए रवाना होंगी 10:30 बजे  पंडोखर सरकार के लिए प्रस्थान करेंगे 12:00 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी 1:00 बजे  थरेड के लिए रवाना होंगे, 2:00 बजे 2:00 बजे थरेड, मैं संजीव जी के यहां पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात 3:00 बजे सेवड़ा तहसील के लिए रवाना होगी ग्राम पंचायत मदनपुरा खमरौली   मैं स्थित सिंध नदी पर नवीन घाट का उदघाटन करेगी 4:30 बजे सेवाड़ा विश्राम गृह पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।सांसद श्रीमती राय 5:30 बजे सेवढ़ासे भिंड के लिए रवाना होंगी दूसरे दिन 30 अक्टूबर को अपने निजी निवास चंबल कॉलोनी से गोहद के लिए सुबह 10:00 बजे रवाना होंगी दोपहर 12:00 बजे गोहद नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम स्थानीय जनता के कार्यक्रम में शामिल होंगे 2:30 बजे ग्रामपंचायत रायपुरा के लिए रवाना होंगे 3:00 बजे लोकल कार्यक्रमों में शामिल होंगी 5:00 बजे भिंड के लिए रवाना होंगी तीसरे दिन 31 अक्टूबर को 11:00 बजे निजी निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी 4:00 बजे भिंड के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी 1 1 नवंबर को लोकल कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।


  
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र