डबरा।राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान
डबरा।भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी डबरा के आव्हान पर स्वयं प्रेरणा से रूप से समाज के 12 रक्त दाताओं ने स्वयं आकर रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा के ब्लड बैंक में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान किया हिसाब इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा के सचिव दीपक भार्गव जी ने कहा कि
रक्त मनुष्य के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण तत्व है क्योंकि यह शरीर के ऊतकों और अंगों के लिए महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करता है। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस समाज में महान परिवर्तन लाने, जीवन रक्षी उपायों का अनुसरण करने और हिंसा और चोट के कारण गंभीर बीमारी, बच्चे के जन्म से संबंधित जटिलताओं, सड़क यातायात दुर्घटनाओं और कई आकास्मिक परिस्थितियों से निकलने के लिए मनाया जाता है।सुरक्षित रक्तदान हर साल सभी उम्र के और सभी स्तर के लोगों का जीवन बचाता है।  भारत में स्वैच्छिक रक्त दाता के रुप में त्रिपुरा, देश का एक उत्तर पूर्वी राज्य, 93% के साथ उच्चतम स्तर पर माना जाता है, साथ ही साथ ही मणिपुर देश में सबसे कम स्तर पर माना जाता है।
स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के प्रति आम जनता की अज्ञानता, भय और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए इस दिन को एक महान स्तर पर मनाना बहुत आवश्यक है। स्वैच्छिक संगठनों को अपने बहुमूल्य समय का भुगतान और अपने संसाधनों का उपयोग देश के छात्रों/युवाओं, कॉलेजों, संस्थानों, क्लबों अथवा गैर सरकारी संगठनों आदि को प्रोत्साहित करने के लिये कर रहे हैं। निश्चित तौर पर समाज इस दिशा में  स्वप्रेरणा से आगे बढ़कर रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने को आगे आ रहा है जिन लोगों ने रक्तदान किया उनका नाम इस प्रकार हैं पवन साहू रामबाबू गुप्ता दीपक साहू ऋषि पहाड़िया महेश गुर्जर कौशल साहू अनिल गुप्ता आकाश प्रताप सिंह गुर्जर सहित एक दर्जन लोगों ने रक्तदान के इस महायज्ञ में आहुति दी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र