हरदोई।अखिल भारतीय सर्व वैश्य महासभा की नव नियुक्त महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी ओमर द्वारा एक करवा चौथ स्पेशल पार्टी का आयोजन किया था जिसमें वैश्य समाज की सभी प्रतिष्ठित महिलाओं ने सहभाग किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जो इस प्रकार हैं सबसे पहले मेहंदी कंपटीशन किया गया उसके उपरांत सोलो डांस कंपटीशन किया गया फिर थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता की गई जिसमें विभिन्न महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया । तदोपरांत करवा चौथ की रानी की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता शालू गुप्ता रही। थाली डेकोरेशन की विजेता अनीता गुप्ता रहीं करवा चौथ की रानी प्रगति गुप्ता रही। सास बहू प्रतियोगिता में श्रीमती मीनू गुप्ता और अंकिता गुप्ता विजय रही तथा पेपर गेम में शालू दीपक गुप्ता विजेता बनी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री दीपा गुप्ता का विशेष योगदान रहा। महेंद्र सिंह राणा(वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष )ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में अध्यक्ष पल्लवी ओमर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती विभा गुप्ता श्रीमती रेनू गुप्ता , डॉक्टर पूजा गुप्ता,श्रीमती रंजना गुप्ता रहे। कार्यक्रम में कंचन ,गीता, अनीता ,रुचि ,रश्मि शशि ,सलोनी, गुंजन ,शालू शालिनी ,शिवानी मीनू ,अंकिता मंजू ,शिखा ,नीरज, आयुषी ,सरिता रजनी, मेघा, कनिका ,नीलम ,सेजल,सीमा गुप्ता,लता गुप्ता आदि सम्मानित एवं प्रतिष्ठित महिलाएं उपस्थित रही।
हरदोई।अखिल भारतीय सर्व वैश्य महासभा महिला इकाई ने मनाया करवाचौथ।