डबरा।आंखों व दंत चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविर मे रोगीयो का किया इलाज ,डा श्रीमती श्वेता सोनी ने देखें तीन सौ दंत रोगी ।
 डबरा । रोटरी क्लब डबरा शुगर सिटी के तत्वाधान व रत्न ज्योति चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा डा शशांक सोनी के सोनी हॉस्पीटल पशु चिकित्सालय के सामने डा अम्बेडकर चोराहा डबरा में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र व दंत निशुल्क शिविर का आयोजित किया गया जिसमें रत्न ज्योति हॉस्पीटल के डा की टीम द्वारा आंखों के मरीजों की आंखों की जांच की गई जिस मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद आ गया और उन मरीजों की आंखों का आपरेशन के लिए होने रत्न ज्योति हास्पीटल ग्वालियर रत्न ज्योति टीम व रोटरी क्लब डबरा शुगर सिटी की टीम ग्वालियर पहुंच कर उनकी निशुल्क दवा व आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करा दिया जाएगा इसके बाद वह मरीज दो बाद अपने घर आ सकता है । वहीं दांत रोग चिकित्सक ने अपनी टीम के साथ दांत व मुख रोगों के लगभग चार सो मरीजों को देखा और निशुल्क इलाज किया । इस कार्यक्रम की भूमिका में रेटे अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, रेटे उमेश शिवहरे, रेटे अरविंद अग्रवाल, रोटे सुनील ग्रोवर, शिविर आयोजिन करने में भूमिका निभाई और सार्वजनिक रूप से डबरा अंचल से आये मरीजों का डा आनंद सोनी ने किया। मरीजों परीक्षण करने वाले डाक्टर श्रीमती श्वेता सोनी,  डा शशांक सोनी,  दतिया से डा आशीष कुशवाह, ग्वालियर डा अपूर्व श्रीवास्तव, डा अंजली श्रीवास्तव ने दांत व मुख के मरीजों को परीक्षण किया। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र