डबरा।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ डबरा जिला इकाई ने ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक आचरण के प्रधान संपादक एएच कुर्रेशी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
डबरा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ डबरा जिला इकाई वह संभागीय इकाई ग्वालियर ने ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक आचरण समाचार पत्र के प्रधान संपादक एएच कुर्रेशी के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ डबरा जिला इकाई वह संभागीय इकाई ग्वालियर ने कुर्रेशी परिवार को इस दुख: को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।शोक श्रद्धांजलि देने वालों में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ डबरा जिला इकाई अध्यक्ष सुनील मुद्गल व संभागीय इकाई ग्वालियर के संयुक्त सचिव एम एस बिशौटिया, डबरा इकाई के महासचिव,भगवत सहाय शर्मा, सभी पदाधिकारी अनिल शर्मा, आंतरी, भरत शर्मा, घनश्याम बाबा, गगन सक्सेना, रामेश गौड़, भरत रावत, गिर्राज शर्मा टेकनपुर, सुनील राजावत, नगेंद्र दुवे, हरिओम चोरासिया बिलौआ, वीरेंद्र पराशार, उमाशंकर परिहर पिछोर, ओमबाबूप्रजापति, ज्ञान सिंह मोर्या चीनोर, मदन जा, छोटूबाथमछीमक कमलसाहू भितरवार, मनीष राजा, आदि।