डबरा।बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए कहा कोई लापरवाही नहीं सर्वे सही हो गलती हुई तो अधिकारी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। सांसद शेजवलकर जी ।
डबरा। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्‍होंने यहां चल रही राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति जानी। चांदपुर में पक्‍के कच्‍चे मकानों के साथ झों‍पडियां भी पूरी तरह नष्‍ट हो चुकी है। सांसद
शेजवलकर ने केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल के सामने अपनी बात रखते हुये कहा कि कच्‍चे एवं पक्‍के मकानों की तरह भी झोपडी बनाने के लिये भी पर्याप्‍त राशि उपलब्‍ध करायी जाये। उन्‍होंने डबरा के प्रशासनिक अधिकारियों से यहां पर पारदर्शिता के साथ सर्वे कराने के निर्देश देते हुये कहा कि सर्वे में कोई भी ढिलाई नहीं हो हर व्‍यक्ति को जिनकी अतिवृष्टि एवं बाढ के चलते हानि हुई हो उसे मुआवजा मिले।बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित गांव चांदपुर का केन्‍द्रीय अध्‍ययन दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए कहा कोई लापरवाही नहीं सर्वे सही हो गलती हुई तो अधिकारी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। सांसद श्री शेजवलकर से ग्रामीणों ने बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से कराने का आग्रह किया मौके पर ही सांसद श्री शेजवलकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिना किसी विलंब के बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू करने के लिये निर्देश दिये।अधिकारियों ने भी सांसद श्री शेजवलकर को भी आश्‍वस्‍त किया कि एक दो दिन के अंदर बिजली व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चालू हो जायेेगी। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र