दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र कहा कि दतिया जिला मेडीकल ऑक्सीजन उत्पादन के मामले में आत्म निर्भर हो गया है। संभाग के अन्य जिलों को भी दतिया ऑक्सीजन आपूर्ति कर सकेगा।गृह मंत्री डॉ. मिश्र रविवार को जिला चिक्त्सिालय परिसर दतिया में एक करोड़ की लागत से निर्मित दूसरे मेडीकल ऑक्सीजन संयत्र (प्लांट) के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।गृह मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के तत्काल बाद संयत्र का अवलोकन कर संबंधितों से जानकारी ली। गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कोरोना काल के दौरान पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी देखी गई। लेकिन माँ पीताम्बरा के आर्शीवाद के कारण जिले में मरीजों को ऑक्सीजन के साथ-साथ दवाओं, वेटीलेंटर, रेमडीसीवर इंजेक्शन, बैड आदि की कोई कमी नहीं आने दी गई। जिले के बाहर एवं अन्य प्रदेशों से आए मरीज भी ईलाज कराकर स्वस्थ्य अपने घर वापस गए। गृह मंत्री ने कहा कि जिले में दो मेडीकल ऑक्सीजन संयत्र शुरू हो गए है। तीसरा संयत्र शीघ्र ही शुरू होगा। ऑक्सीजन के मामले में जिला आत्म निर्भर बन गया है। संभाग के अन्य जिलों को भी ऑक्सीजन देने की स्थिति में होगा। एक माह माह के अंदर सिटी स्केन मशीन शुरू होगी गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के मामले में आत्म निर्भर बनता जा रहा है। आज ही उन्होंने निजी क्षेत्र में सिटी स्केन मशीन एवं डिजीटल एक्स-रे केन्द्र का भी शुभारंभ किया है। एक माह बाद शासकीय जिला चिकित्सालय में भी सिटी स्केन मशीन एक माह के अंदर शुरू हो जायेगी। जिसका लाभ भी मरीजों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी इच्छा के अनुरूप एवं सामर्थ के अनुसार शासकीय एवं निजी किसी भी क्षेत्र में सिटी स्केन की सुविधा ले सकेंगे।गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुेवाओं का और विस्तार किया जायेगा। जिससे मरीजों को आधुनिक एवं उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. केसी राठौर ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में जो ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुआ है उसकी लागत 1 करोड़ है। इस संयत्र से 24 घंटे लगातार पीआईसी, एसएनसीय एवं कोविड वार्ड में ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई होगी।इस मौके पर कलेक्टर श्री संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले सर्वश्री विक्रम बुन्देला, प्रशांत ढेंगुला, डॉ. रामजी खरे, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, गिन्नी राजा परमार, अतुल भूरे चौधरी, डीपी सिजरिया, बल्लू सिंधी, श्रीमती रशिम कटारे, श्रीमती माला लख्खा टिलवानी, पंकज गुप्ता, धीरू दांगी, वीर सिंह कमरिया, कुमकुम रावत, आकाश भार्गव, रघुवीर कुशवाहा, विनय यादव सहित चिकित्सकगण आदि उपस्थित थे। |
दतिया।मेडीकल ऑक्सीजन उत्पादन के मामले में दतिया बना आत्म निर्भर - डॉ. मिश्रसंभाग के अन्य जिलों को दे सकेंगे ऑक्सीजन गृह मंत्री ने एक करोड़ की लागत से मेडीकल ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण ।