दतिया।शासकीय सेवकों का ई.एस.एस. डाटा अपडेट करेंकलेक्टर ने आहरण एवं संवितरण अधिकारी को दिए निर्देश।


दतिया। संचालनालय कोष एवं लोखा भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक शासकीय सेवकों का ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन कार्य वेतन व्यवस्था हेतु अति आवश्यक है। जिससे प्रत्येक कर्मचारी की व्यक्तिगत प्रोफाईल, फेमली डिटेल, नॅमिनी डिटेल एवं नियुक्ति दिनांक, जन्म दिनांक एवं सेवानिवृत्त दिनांक की पूर्ण रूप से जांच की जाकर ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन का कार्य किया जा सके। जिससे राज्यशासन की मंशा के अनुसार सेवानिवृत्त होने पर शासकीय सेवकों को उनके क्लेमों का भुगतान हो सकेंगे।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले के समस्त अहारण एवं संवितरण अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।  ई.एस.एस प्रोफाईल अपडेशन के बिना शासकीय स्वास्थ्य बीमा योजना का क्रियान्वयन नहीं हो सकेगा। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित अहारण एवं संवितरण अधिकारी की जबावदारी रहेगी। साथ ही सेवा निवृत्ति होने पर कर्मचारी को पेंशन प्राधिकार पत्र (पीपीओ) जारी होने में कठिनाईयां उत्पन्न होगी।जिला कोषालय अधिकारी श्री शिवचरण श्रीवासतव ने सभी कार्यालय प्रमुख से आग्रह किया है कि आगामी 6 माह से लेकर 2 वर्ष के दौरान सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी एक्सेल सीट में भेजे। जिसमें लंबित कर्मचारियों का ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तीन दिवस के अंदर पूर्ण कर कार्यालय जिला कोषालय को प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जावे। साथ ही कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन भी कराया जाकर जानकारी भी भेजे। उन्होंने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर जिला कोषालय के सहायक प्रोग्रामर श्री प्रमेन्द्र शर्मा (मो.न.8223838554) एवं सहायक वर्ग तीन श्री वैभव श्रीवास्तव (मो.नं. 9301907878) पर और सहायक वर्ग तीन श्री शिवि सक्सैना के (मो.नं.7828452968) पर सम्पर्क कर दूर करा सकते है।
टिप्पणियाँ