डबरा।चलती कार में दो सगी बहनों से गैंगरेप की घटना में खुलासा, वीडियो ने उगली सच्चाई ,दस अगस्त को सुनवाई हाईकोर्ट में।
 

डबरा। देहात थाना डबरा व बिलौआ थाना इलाके में दो सगी बहनों से गैंगरेप की वारदात में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों ने जिस युवती की दुष्कर्म के बाद गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी उसने अपना वीडियो जारी करके युवक के साथ अपनी मर्जी से शादी करके रहने की बात कही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए एक शपथ पत्र के साथ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसमें आगामी 10 अगस्त की सुनवाई होनी है।बता दें कि 20 जुलाई को हुई घटना के बाद एक आरोपी व बड़ी बहन लापता चल रहे थे, जिसके बाद पीड़िता छोटी बहन ने परिवार में मामला उजागर किया। पीड़िता की बात सुन परिजनों ने नजदीकी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर दी थी।वहीं इस मामले में एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर का कहना हैं कि परिजनों के द्वारा दोनों युवतियों को नाबालिग बताया गया था। लेकिन बाद में दस्तावेज देखने पर पता चला है कि एक युवती बालिग है और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसकी पुलिस जांच कर रही है, साथ ही हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है अपना पक्ष रखेगी। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर उनका कहना है कि परिजनों द्वारा तीन आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज कराए गए थे। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसके साथ ही युवती के गुमशुदगी की बात पुलिस ने कही थी उसकी भी तलाश की जा रही है।

यह था मामला दरअसल बीते दिनों बिलौआ थाने में एक पीड़ित परिवार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनकी दो युवतियों को उनके परिजन मंदिर में दर्शन कराने की बहाने कार में ले गए थे। जिसके बाद उन आरोपियों के द्वारा युवतियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया है। छोटी बेटी तो लौट आई लेकिन बड़ी बेटी का अभी का कोई अता-पता नहीं है  जिस पर से पुलिस से दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र