बायो डायवर्सिटी अवार्ड के लिए पंजीयन 30 नवम्बर तक |
ग्वालियर/डबरा। इंडिया बायो डायवर्सिटी अवार्ड के लिए इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाओं द्वारा 30 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण चैन्नई के पोर्टल bdawards@nbaindia.in एवं mpsbb@mp.gov.in पर यह पंजीयन कराए जा सकते हैं। जैव विविधता संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण चैन्नई द्वारा विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार दिए जाते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए मेला रोड़ स्थित उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। |
ग्वालियर।इंडिया बायो डायवर्सिटी अवार्ड के लिए पंजीयन 30 नवम्बर तक।