शिवपुरी।IFFD मेन्युफेक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा जॉब वैकेंसी एवं ट्रेनिंग हेतु महिलाओं से आवेदन आमंत्रित।
IFFD मेन्युफेक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा जॉब वैकेंसी एवं ट्रेनिंग हेतु महिलाओं से आवेदन आमंत्रित
शिवपुरी।जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से IFFD मेन्युफेक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन(वस्त्र निर्माण) कम्पनी शिवपुरी के द्वारा जॉब वैकेंसी एवं ट्रेनिंग करने के लिये केवल महिला आवेदक से आवेदन आमंत्रित किये गए है। आवेदन अब 15 जुलाई 2021 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक जमा किये जायेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट रोड न्यायालय के सामने माँ हरसिद्धि टावर IFFD कंपनी ॥ फ्लोर, झाँसी तिराहा  PNB BANK के पास जिला रोजगार कार्यालय में इच्छुक महिला आवेदिका अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा होने के बाद आवेदकों  से संपर्क कर साक्षात्कार आयोजित किए जाएगें।
IFFD मैन्युफैक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन (वस्त्र निर्माण) कंपनी द्वारा इच्छुक 10वी, 12वी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आवेदक को सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्ज्यूकेटिव, मार्केटिंग एग्ज्यूकेटिव, महिला ट्रेनर (डिजाइनिंग, स्टीचिंग) पदों पर चयनित किया जाएगा। जिसमें योग्यता अनुसार 5 हजार से 15 हजार तक वेतन दिया जाएगा। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।  इच्छुक महिला आवेदक अपना आवेदन जमा करें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र