रायसेन। देवास के नेमावर में दलित समाज हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी और अजाक्स संघ फांसी की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
रायसेन। नेमावर जिला देवास की दुर्दांत जघन्य हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी और अजाक्स संघ के तत्वाधान में  जिला रायसेन कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय गृह मंत्री महोदय ,माननीय मुख्य सचिव, महोदय माननीय मुख्य पुलिस निदेशक महोदय के नाम विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया जिसमें आरोपियों को फंसी की सजा की मांग की गई भीम आर्मी के  जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र मूलनिवासी,व 
जी. एल. बरगले जिलाध्यक्ष रायसेनअजाक्स संघ मध्य प्रदेश  तथा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
टिप्पणियाँ