जिला रायसेन। (मनीष नामदेव संवाददाता)सिलवानी मे नये थाना भवन का लोकार्पण पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह राजपूत ने किया सभी अधिकारी रहे उपस्थित।
 संवाददाता मनीष नामदेव सिलवानी
 सिलवानी। सिलवानी मे नये थाना भवन का लोकार्पण पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह राजपूत ने किया प्रारम्भ में थाना प्रांगण में मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद कन्या पूजन किया।कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी पी.एन. गोयल, थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने मुख्य अतिथि रामपालसिंह का गुलदस्ता एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम तथा रायसेन पुलिस नवनिर्मित अर्द्धशहरी थाना भवन का निर्माण मात्र 14 माह में निर्माण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि 4000 वर्गफिट में समय सीमा में पूर्ण किया गया है। सिलवानी थाने में महिला थाने में हेल्प डेस्क बनाई गई है। उन्होंने अधोसंरचना विकास के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए नागरिको से शांति सदभाव बनाये रखने का आग्रह किया।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पुलिस थाना भवन कम समय मे बनाये जाने पर निर्माण एजेंसी को बधाई दी है। मूंग में पानी लगने से कुछ दिक्कत आ रही है इसका निराकरण किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय, सिविल हॉस्पिटल का निर्माण के लिये भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा रही है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। सिलवानी में 10 पलंग के स्थान पर 20 पलंग शीघ्र प्रारम्भ होगा। सिलवानी पुलिस अनुविभाग के कार्यो की सराहना की।पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं रामपालसिंह राजपूत ने कहा कि सिलवानी थाना भवन का निर्माण बहुत कम समय में बहुत अच्छा किया गया है। सिलवानी काफी पीछे रहा है। अब प्रदेश में सिलवानी के विकास की चर्चा होती है। रायसेन में सबसे पहले सिलवानी नगर में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन किया गया। कोरोना में सामाजिक संगठनों के कार्यों की प्रशंसा की। पुलिस ने भी संकट में अपनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई। सिलवानी स्वास्थ्य विभाग में कम डॉक्टर और स्टाफ कम होने के बाद भी उल्लेखनीय कार्य किया है। सेवा की घड़ी हम साथ है। तीसरे लहर के संकट की बात करते हुए कहा कि मास्क लगाय एवं दूरी का पालन करे। सभी को समझाए और स्वयं के साथ परिवार और नगर क्षेत्र को सुरक्षित बनाये रखे।पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि विधायक रामपालसिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं आभार व्यक्त एसडीओपी पी.एन. गोयल ने किया। ततपश्चात फीता काटकर थाने का लोकार्पण किया एवं थाना भवन का निरीक्षण किया।इस मौके पर विधायक, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, एसडीएम संघ मित्रा बौद्ध, एसडीओपी पी.एन. गोयल, थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने थाना परिसर में पौधारोपण किया। लंबे समय से 40 साल पुराने क्षतिग्रस्त भवन में पुलिस थाना संचालित हो रहा था, जिसके चलते जहां पुलिसकर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, तो वहीं आरोपियों और दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता था, लेकिन अब पुलिस हाउसिंग बोर्ड ने समय सीमा में पुराने भवन को तोड़कर दो मंजिला नया थाना भवन बनकर तैयार किया गया है। जिसका बुधवार 7 को विधायक व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत द्वारा लोकार्पण किया गया। सर्व सुविधा युक्त नवीन थाना भवन में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आमजनों को भी सुविधा मिलेगी।थाने के चारों ओर हरियाली, अलग अलग बैरक: चारों तरफ से हरियाली के साथ ही भवन के अंदर के हिस्से में थाना प्रभारी कक्ष स्वागत कक्ष, डयूटी आफिसर कक्ष, महिला पुरुष आरोपियों की अलग-अलग बैरक, महिला पुरुष के लिए भिन्न भिन्न शौचालय, कम्प्यूटर कक्ष, खुली जगह में खेल मैदान अन्य अफसरों के कक्ष के अतिरिक्त अन्य प्रकार की अनेक सुविधाएं भी नवीन थाना भवन में दी गई है। इसके अलावा नवीन थाना भवन में शुद्व पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष तरवरसिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय, श्याम साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र