विश्व शांति के लिए ग्लोबल अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित होने पर मीना विनोदिया का मध्यप्रदेश में हुआ स्वागत ।
ग्वालियर/मुरैना/चंदेरी। राष्ट्रीय कोरी कोली समाज परिवर्तन महासभा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मीना विनोदिया को पीस ऑफ इंडिया संस्था ने अपने संगठन में मध्यप्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है साथ ही उन्हें नारी शक्ति एवं विश्व शान्ति के ग्लोबल अवार्ड दिल्ली में दिनांक 27/6/21 को सम्मानित किया है। समाज और संगठन के लिए गौरव की बात है। ऐसे मातृशक्ति के बीच की कर्मठ और जुझारू सुश्री मीना विनोदिया जी ने कार्यभार संभालते ही मध्य प्रदेश का दौरा करना शुरू कर दिया है दिल्ली से मुरैना ग्वालियर शिवपुरी होते हुए चंदेरी और अशोकनगर मैं आगमन रहा समाज के महिलाओ एवं संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ओ ने महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मीना विनोदिया जी का भव्य स्वागत किया अशोकनगर जिले की कोरी कोली समाज की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता शाक्य एवं दयालु दास शाक्य राष्ट्रीय परिवर्तन महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष जी में थे श्रीमती ममता शाक्य जी निवास स्थान आरोन रोड पठान मोहल्ला बंदना कॉन्वेंट स्कूल के पास वार्ड नंबर 14 गली नंबर 2 अशोकनगर स्वागत किया गया।