बेगमगंज।आग से झुलसने की वजह अभी साफ नही, आग से करीब 90 फीसदी झुलसा किशन लाल, हालत बेहद ही नाज़ुक, जिला अस्पताल रैफर,खिरिया नारायण दास मोहल्ले की घटना,पुलिस मामले की जांच में जुटी।
इंट्री। बेगमगंज के खिरिया नारायणदास मोहल्ले में एक करीव साठ साल का शख्स बुरी तरह से आग से झुलस गया पड़ोसियों ने चीख पुकार सुनकर घर के अंदर जाकर देखा तो किशनलाल साहू बुरी तरह से आग से झुलसा हुआ चीख रहा था उसके पूरे बदन में आग लगी हुई थी किशन लाल को गंभीर हालत मे सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
हालांकि किशनलाल की हालत बेहद ही नाज़ुक बनी हुई है वो मौत ओर ज़िंदगी के वीच झूल रहा है।
फिलहाल किशनलाल के आग से बुरी तरह से झुलसने की वजह अभी साफ नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर मे कोई भी परिजन मौजूद नही थे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।