भितरवार।कोविड-19 से मृत व्यक्तियों को सहायता दिलाने के लिए बैठक आयोजित कर फार्म जमा कराने की अपील । लाखनसिंह यादव विधायक
चीनोर।पूर्व मंत्री एवं विधायक भितरवार श्री लाखन सिंह यादव के नेतृत्व में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में ग्राम-चीनोर में भितरवार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में श्री लाखन सिंह यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा जनता के साथ कोविड-19 के नाम पर जो छल किया जा रहा है उसे हमें जनता के सामने उजागर करना है। कोविड-19 के नाम पर जो मृतकों के परिजनों को चार लाख देने की घोषणाएं करी थी उसके बाद मध्य प्रदेश की झूठी भाजपा सरकार द्वारा कोविड-19 आंकड़ों को छुपा कर अपनी वाहवाही लूटने पर लगी है उसी को आपके माध्यम से माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं हमारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा एक अभियान चलाया गया है जिसमें कोविड-19 से जिस किसी की भी मृत्यु हुई है उसकी जानकारी फार्म के माध्यम से हमें भोपाल पहुंचाना है। बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है जिससे हम कॉविड में जिस परिवार ने अपना सब कुछ खो दिया उसको कुछ सहायता दिलवाई जा सके।आप सभी इस फार्म को जितनी जल्दी हो सके भरकर तुरंत मुझ तक पहुंचाएं। जिसे मैं माननीय कमलनाथ जी को जानकारी उपलब्ध करा सकूं। इस बैठक में मुख्य रुप से रामसेवक बाबू जी(पूर्व सांसद),अशोक सिंह जी(जिला अध्यक्ष ग्वालियर ग्रामीण),सुरेश राजे जी(विधायक-डबरा)श्री संजय सिंह यादव(प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस),रामकुमार सिंह गुर्जर जी,केदार सिंह किरार जी,कल्याण कंसाना जी,पपेन्द्र राजे जी,कपिल गुर्जर जी(जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस)सुरेंद्र सिंह गुर्जर जी(ब्लॉक अध्यक्ष-घाटीगाँव),दौलत सिंह कुशवाह जी(ब्लॉक अध्यक्ष-चीनोर),महावीर यादव जी(ब्लॉक अध्यक्ष-भितरवार),अतर सिंह यादव जी(ब्लॉक अध्यक्ष-पुरानी छावनी),सरदार पवित्र सिंह जी(विधानसभा अध्यक्ष-भितरवार) व अन्य कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।