भितरवार। थाना भितरवार में फरियादिया द्वारा दिनांक 15.08.2020 को अपने पति फेरन जाटव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया गया गुमशुदा की लगातार तलाश की गई। साथ ही फरियादिया ने माननीय न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दायर कर दी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के द्वारा उक्त गुमशुदा की पतारसी हेतु टीम गठित करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात ग्वालियर जयराज कुबेर को दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात ग्वालियर द्वारा एसडीओपी भितरवार अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना बल की एक टीम गठित कर गुमशुदा की पतारसी हेतु लगाया गया था। दिनांक 26.07.2021 को पुलिस द्वारा पुनः फरियादिया व उसके पुरूष मित्र को जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य मिलने पर पूछताछ के लिये बुलाया गया। पूछताछ में फरियादिया व उसके मित्र ने बताया कि उनके तथा एक अन्य पुरूष मित्र की सहायता से फेरन जाटव की दिनांक 06.08.2020 को थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के चपरोली मौजा में ले जाकर लोहे के पाईप व पत्थर से सिर पर वार करके हत्या कर दी। फेरन जाटव के शव को खेत में बने कुए में फेक दिया। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस द्वारा दिनांक 26.07.2021 को शव को कुए से बरामद कर लिया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी भेजा गया था। थाना हस्तिनापुर में उक्त हत्या के आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 80/2021 धा 302, 201, 120बी भादवि का पंजीबद्व किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष एक आरोपी फरार है। फरार आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। इस प्रकार फरियादिया द्वारा अपने पुरूषों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी तथा अपराध छुपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिये पुलिस में गुमशुदगी कायम कराई गई। सराहनीय भूमिकाः- उक्त हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भितरवार पंकज त्यागी, उनि0 महेन्द्र पाल, थाना प्रभारी उटीला सुरजीत परमार, थाना प्रभारी चीनोर दीपक गौतम, थाना प्रभारी हस्तिनापुर साधना कुशवाह, थाना प्रभारी बेहट महेश तोमर, थाना भितरवार से आर. रामदेव शर्मा, रघुनंदन सिंह, अजय यादव, गौरव जाट, थाना चीनोर से आर0 संजय, वीरसिंह, भूपेन्द्र रावत, राहुल, एसडीओपी कार्या0 भितरवार आर0 भुवनेश्वर, लवकुश, क्राईम ब्रांच से उप निरी0 छत्रपाल सिंह तोमर, आर0 भगवती, रणवीर, जलसिंह, रामबाबू एवं विश्वीर जाट की सराहनीय भूमिका रही।
पत्नि ने प्रेमी के संग की पति की हत्या, हत्या के आरोप में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार। कोर्ट ने दिया आदेश जव पुलिस ने किया शाक्ति से ढूंढने का काम 1 साल दल आ रहा पेंडिंग में मामला गुमशुदा का कोर्ट करेगा कार्यवाही ।