देश की खुशहाली के तीन महीने से अपने घर से भर रहे हैं पिंडदान साथ देने चल रही पत्नी और भाभी जिससे मिले कोरोनावायरस से देशवासियों को छुटकारा जगन्नाथ पुरी मंदिर पर पहुंच कर मांगेंगे मन्नत।
डबरा । राजस्थान के एक छोटे से गांव खडीपा जिला मंदोपुर के रहने वाले रामहास मीणा ने एक सामाजिक संकल्प लिया की गांव जिला प्रदेश देशवासियों की खुशहाली के लिए अपने गांव से पिंड भर कर हर जिला में होते हुए जगन्नाथपुरी मंदिर में जाकर पुजा कर खुशहाली के लिए इस कोरोनावायरस जैसी। खतरनाक बीमारी इस देश से खत्म करने की मन्नत मांगेंगे उनके साथ देने के लिए गांव से ही उनकी धर्म पत्नी सुगरोबाई मीणा, कैलाशी मीणा भाभी रामहास मीणा के साथ चल पैदल यात्रा कर रही है रामहास मीणा की उम्र लगभग 60 वर्ष और सुगरोबाईमीणा धर्म पत्नी की 55वर्ष कैलाशी भाभी की उम्र 65 वर्ष है रामहास मीणा बताते हैं की हम गांव से अप्रैल के महीने से संकल्प लेकर गांव से निकले थे तो लाकडाउन लगा हुआ था रास्ते में खाने पीने की दुकान बंद थी तो कुछ मीणा समाज के लोगों को यात्रा का पता चला तो रास्ते के लिए खाने पीने भी व्यवस्था करते रहे । जब हम ग्वालियर में प्रवेश हुए तो कुछ मीणा व अन्य समाजों के धर्म अनुयायियों ने खान-पान व रास्ते के लिए रुपए भी दान दिये है जिससे रास्ते में खान पान कर साके जब हम आगे सफर करते हैं तो धर्म अनुयाई अपने मिलने वाले साथियों मित्रों परिचितों से मोबाइल के जरिए वोल देते हैं कि एक तीन लोगों की पिंड दान यात्रा आपके शहर गांव जिले से निकल रही है तो उसके खान-पान की व्यवस्था कर देना अनुयाई कर देते हैं और हम आगे बढ़ते चले आ रहे हैं हमारा संकल्प है हम चाहे रास्ते में परेशानी भी आए फिर भी यात्रा पुरी करने पर रुकेंगे । पिंडदान कर रहे रामहासमीणा की भाभी श्रीमती कैलाशी मीणा ने बताया हमारे घर में बच्चे हैं लड़कियां भी है कुछ बच्चो की शादीशुदा हैं नाती भी है इस यात्रा में वे हमारे से मोबाइल पर बातचीत कर लेते हैं कि पिंड दान यात्रा कहा तक पहुंची तो हम बता देते हैं । यात्रा में धर्म अनुयाई का हमें पूर्ण विश्वास के सहयोग मिल रहा है हमारी पिंडदान में सहयोग करने वाले लोगों के लिए जगन्नाथ पुरी मंदिर पहुंचकर उनके व सभी भारतीय के लिए मन्नत मांगेंगे ।