नरसिंहपुर जिला के सक्रिय समाजसेवी बसपा नेता एडवोकेटश्री पटैल जी के परिनिर्वाण होने पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।( बसपा ने खोया जबलपुरजोन का कार्यकरने वाला नेता )

नरसिंहपुर। मूलचंद मेघोलिया, बहुजनो और सभी वंचित वर्ग के लोगों को बहुत दुखद खबर मिली कि नरसिंहपुर जिला के सच्चे बहुजन समाज के नेता आम आवाम की आवाज अधिवक्ता माननीय श्री नारायण सिंह पटैल जी का ह्रदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया है। श्री पटेल जी बहुजन समाज पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता थे। जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी के हाथी निशान और नीला को जब से थामा था तब तक आज अंतिम समय तक थामे रहे।मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी में सैकड़ों नेता आए और गए लेकिन श्री पटैल साहब न झुके न रुके। जन्म से बहुजन समाज के महापुरुषों के आदर्श व उनके विचारों पर चलने वाले श्री पटैल जी ने मान्यवर साहब जी से लेकर बहिन जी तक कार्यक्रमों के सहभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ है।एडवोकेट श्री नारायण सिंह जी ने बहुजन समाज पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता बनकर काम किया बाद में जिला अध्यक्ष और संभाग के रूप में काम बेमिसाल किया। अभी वर्तमान में श्री पटैल जी लंबे समय से पार्टी के प्रदेश महासचिव पद पर कार्यरत थे।इनकी सबसे बड़ी एक विशेषता थी कि अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों पर कोई अत्याचार करता था, तो सबसे पहले जिला नरसिंहपुर में धरना, प्रर्दशन, रैली, जुलूस निकाल कर शासन एवं प्रशासन को साफ तौर पर कहते थे कि शीघ्र ही सक्त कार्यवाही होनी चाहिए। अन्यथा आन्दोलन के परिणाम की जबावदार प्रशासन की होगी। परिणामस्वरूप जिला नरसिंहपुर प्रशासन इनकी लड़ाई को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करता था। हर जाति वर्ग के चहेते एक उम्दा वकील के रुप में श्री पटैल की छवि लाखों में एक थी। सारे दिन लोगों की सेवा करते थे। गरीबों की निशुल्क हर न्यायालय में लडाई कानूनी तौर पर सफलता के साथ करते थे।संत रविदास जी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अलावा बहुजन समाज में जन्मे तमाम महापुरुषों, गुरुओं, महात्माओं के जन्म दिवस पर उनकी जयंती करने एवं शामिल होते थे। श्री पटैल जी यह नहीं मानते थे कि ये व्यक्ति अमुक पार्टी का है या किसी का समर्थक हैं। जो भी उनसे मिलने गया सभी को मार्गदर्शन देना। कानूनी सहायता व सलाह देते थे।एडवोकेट श्री नारायण सिंह पटैल जी के आकस्मिक निधन होने पर जिला नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष नेतराम कुशवाहा (बसपा) पूर्व जिला अध्यक्ष बी एस परिहार, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष बृजेश आर्य, कबीर मिशन समाचार पत्र समूह के मालिक और सिहोर जोन प्रभारी (बसपा) इंदर सिंह वर्मा सहित नरसिंहपुर जिला के सक्रिय समाजसेवी पत्रकार मूलचंद मेंधोनिया ने श्री पटैल जी के परिनिर्वाण होने पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी लोगों ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। प्रक्रति ऐसे जन नायक को गरीबों के बीच से कभी न छीने। जो लोटे न आ सके।।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र