डॉ. मिश्रा ने रोपा आम, किया सफाईकर्मियों का सम्मान
 

डॉ. मिश्रा ने रोपा आम, किया सफाईकर्मियों का सम्मान

दतिया में किया अंकुर अभियान का शुभारंभ 


दतिया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में अंकुर कार्यक्रम का शुभारंभ आम का पौधा रोप कर किया। उन्होंने दतिया मेडिकल कॉलेज के कोविड-वार्ड में निरंतर सेवाएं देने वाले 28 सफाई कर्मियों का सम्मान भी किया।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पौधरोपण के  अंकुर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन के सहयोग से हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राण-वायु से समृद्ध करना है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में आम की कई किस्में है जो कि ख्याति प्राप्त है। इनमें अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में होने वाला नूरजहां, रीवा का सुंदरजा, बैतूल का गाजरिया, आम्रपाली, मल्लिका इत्यादि ऐसे किस्में है जिनकी विशिष्ट पहचान है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि अंकुर अभियान में आमजनों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। पौधे लगाने वाले चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से पुरस्कृत किया जायेगा।

कोरोना संक्रमितों की सेवा करने वाले सम्मान के सही हकदार

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने रविवार को दतिया मेडिकल कॉलेज पहुँच कर कोविड-वार्ड में उपचार करा रहे संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान किया। डॉ. मिश्रा ने 28 सफाई कर्मियों को लंच बॉक्स उपहार स्वरूप भेंट किए। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ और बगैर किसी भेदभाव के कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले यह कर्मचारी सम्मान के वास्तविक हकदार हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इनका सम्मान करके वह स्वयं को सम्मानित अनुभूत कर रहे हैं।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और  अधिकारी गण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ