शिवपुरी। कोरोना काल के बाबजूद भी भले ही अधिमान्य पत्रकारों के लिए मिलने वाली सुविधाऐं अभी बंद हो बाबजूद इसके लिए सरकार को
पत्र लिखकर पत्रकारों की लंबित मांगों को लेकर विधानसभा में मांग रखी जाएगी, निचला कर्मचारी और पत्रकार यह भी समाज का ही एक वर्ग है इन्हें संरक्षित करने का कार्य हमारा है और प्रयास करेंगें कि कहीं ना कहीं पत्रकारों आर्थिक रूप से संपन्न कराने के लिए भी कार्य योजना बनाई जाए, कोरोना काल में पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी पूरे 24 घंटे 365 दिन काम किए ऐसे में इनका सम्मान इन्हें उत्साहवर्धन करने के समान है जो कार्य मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया है नि:संदेह पत्रकारों को कोरेाना वॉरियर्स के रूप में प्रदाय होने वाला यह सम्मान सदैव स्मरणीय रहेगा। उक्त उद्गार प्रकट किए कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय ऋषि मैरिज गार्डन परिसर में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला पत्रकार सम्मेलन एवं कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की रुप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश महासचिव सुनील त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष प्रदेश संयोजक राजेन्द्र श्रीवास्तव, व्यापम सदस्य आलोक एम.इंदौरिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम, प्रदेश सचिव राधाकृष्ण सिंघल, प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर, संभागीय अध्यक्ष प्रदीप मांढरे, संभागीय उपाध्यक्ष अभय कोचेटा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुद्गल, स्काउट गाईड कमिश्रर व विधायक प्रतिनिधि तरूण अग्रवाल, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेन्द्र जैन भोला, उपाध्यक्ष नगर पंचायत बदरवास भूपेन्द्र यादव भोले, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान मौजूद रहे ।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल ने की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला कार्य.अध्यक्ष रशीद खान गुड्डू, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, महासचिव नेपाल सिंह व संभागीय सचिव राम यादव सहयोगी रहे जिन्होंने पूरे मंचीय व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संभागीय उपाध्यक्ष अभय कोचेटा द्वारा व्यक्त किया गया।युवा पत्रकार स्व.शिवम शर्मा स्मृति को समर्पित रहा पूरा कार्यक्रम, आगे से दिया जाएगा शिवम शर्मा स्मृति पुरूस्कार
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला पत्रकार सम्मेलन एवं कोरेाना वॉरियर्स सम्मान समारोह शिवपुरी शहर के ही युवा पत्रकार स्व.शिवम शर्मा के लिए समर्पित रहा जिसमें शिवम् शर्मा की स्मृति में उनके बड़े भाई समाजसेवी अर्पित शर्मा के द्वारा समस्त कॉरोना वॉरियर्स पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, अतिथियों को स्मृति चिह्न व अन्य गणमान्य नागरिकों को मोमेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। करीब 200 से अधिक पत्रकार, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं अतिथियों को यह पुरूस्कार शिवम जन कल्याण समिति शिवपुरी की ओर से प्रदाय किए गए। जिस पर यह पुरूस्कार प्रदान करने को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने स्व.शिवम् शर्मा स्मृति को हमेशा संजोए रखने के लिए अब से जब भी इस तरह का कार्यक्रम होगा उसमें शिवम् शर्मा पुरूस्कार भी प्रदाय किया जाएगा।
प्रांताध्यक्ष ने कहा वह खबरें प्रकाशित करें जो समाजहित में हो, वक्ताओं ने भी रखे विचार
कार्यक्रम के दौरान अपने अध्यक्षीय उदवोधन में संगठन के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा कि सच लिखने वाले का दिल से सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि सच वो छापें जो समाज हित में हो। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी जिसमें संगठन के प्रदेश सचिव राधाकिशन सिंघल ने पत्रकारों को आपस में मनभेद ना रखने की सलाह दी। संभागीय अध्यक्ष प्रदीप मांडरे ने अपने विचार रखे। वहीं सुनील त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि वे अपनी समस्या से पत्रकार संघ को अवगत करायें। समाधान जरूर होगा। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष राजू वाथम ने पत्रकारों की सराहना करते हुये उन्हें विपरीत समय में कार्य करने वाला साहसी व्यक्ति बताया।
उन्होंने कहा कि समाज के मानस पटल पर सही चीज परोसता है पत्रकार। वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यापम के सदस्य आलोक एम इंदोरिया ने कहा कि समाज पत्रकार को अलग दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा कि जब जब पत्रकारिता पर संकट आया है पत्रकारिता और अधिक मुखरित हुई है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहतावसिंह तोमर ने भी ओजस्वी भाषण देते हुये कहा कि पत्रकार को हीरे को छोडकर कांच बीनने वाला नहीं बनना है। एकजुट होकर कार्य करना है। प्रदेश संयोजक राजेश श्रीवास्तव ने संगठन का लाभ पत्रकारों को मिलने की बात कही। मंचाशीन उपेन्द्र गौतम ने पत्रकारों के आंदोलन की घटनायें सुनाते हुये वक्तव्य दिये। इस दौरान मंचाशीन संजय बैचेन व अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम को पिछोर के वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण पाराशर, फरमान अली, शालू गोस्वामी, भूपेन्द्र विकल, देवेन्द्र शर्मा, आदि ने भी संबोधित किया।
कोरोनाकाल में सेतु की भूमिका निभाई पत्रकारों ने - एसपी शिवपुरी
जिले के पुलिस कप्तान ने पत्रकारों के जिला सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के वतौर बोलते हुये शिवपुरी क्षेत्र के पत्रकारों की सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिले के पत्रकारों द्वारा सेतु का कार्य करते हुए पुलिस की विशेष मदद की गई। जिससे पुलिस और पत्रकारों ने मिलकर कोरोना वारियर्स का कार्य करते हुये विभिन्न जनहित कार्यों में सराहनीय भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार की अपनी पहचान स्वयं के व्यक्तित्व व लेखनी से होती है।
पत्रकारों, चिकित्सकों, व समाजसेवियों को दिया कोरोना वॉरियर्स सम्मान
जिला सम्मेलन के दौरान सम्पूर्ण शिवपुरी जिले से कार्यक्रम में शामिल हुये पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के एमडी डॉ दिनेश राजपूत, डॉ महेन्द्र वर्मा आदि के अलावा केपीटल कम्प्यूटर के संचालक संजीव जैन, ग्लोरी म्यूजिकल ग्रुप के संचालक अनूप जैन को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पत्रकारों में शिवपुरी से अशोक अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, मुकेश चौधरी, राजू शर्मा स्वदेश, ललित मुदगल, ध्रुव शर्मा, लालू शर्मा, भूपेन्द्र विकल, निशि भार्गव, फरमान अली, शालू गोस्वामी, पूनम पुरोहित, पवन भार्गव, पिछोर से रामकृष्ण पाराशर, संजीव शर्मा, राजीव नीखरा, सचिनराज भट्ट, नीलेश पाराशर, खनियाधाना से सचेन्द्र शर्मा, शिवकांत सोनी, शिवम पाण्डे, नरवर से सरीफ कुर्रेशी, दिनारा से हरनारायण पाल, सचिन झा, के अलावा पत्रकार डॉ एके मिश्रा, जयनारायण शर्मा, हरीश भार्गव कोलारस, मदन अग्रवाल, अभिषेक शर्मा नई दुनिया, यशपाल खन्ना, मोंटू तोमर, गौरव सिंघल, राजकुमार गुप्ता, साविर खान, राहुल दुवे बदरवास, देवेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र ग्वाल, सोनू जाट, किशन शर्मा, रामनिवास कोटिया, रोशन जैन करैरा, बिवेक यादव, सचिन झा सिरसौद, गिरवर लोधी, ऋषिकांत शर्मा, कैलाश नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, हनुमतसिंह रावत, आदि को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित करते हुये मंच से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।