टीसीपी के रिलायंस टावर से बैटरी चोरी हुई थी चोरी करने वाला चोर पकड़ा।
बिलौआ।(हरिओम चोरासिया)बिलौआ थाने के अंतर्गत आने वाले टीसीपी मकोडा ग्राम पंचायत मे मुखबिरों के द्वारा सूचना मिली थी कि पूर्व में जो रिलायंस टावर से बैटरी चोरी हुई थी वह , संदिग्ध टीसीपी पर घूम रहा है सूचना के तत्काल बाद थाना प्रभारी अनिल सिंह भदोरिया के नेतृत्व में एक दल का गठन किया और टीसीपी पीसीटी मेन रोड से पुलिस ने दबिश देकर सोनू पुत्र राम अवतार गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झाडोली थाना भितरवार को पकड़कर अपराध क्रमांक 51 /21 के तहत धारा 454 और 380 का प्रकरण दर्ज किया गया पूर्व में रिलायंस टावर से एक लाख से ज्यादा की 20 बैटरीया चोरी हुई थी उनमें से 12 बैटरी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर चोरी करने वाले भाग गए थे जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 12 बैटरी बरामद हो गई थी 8 बैटरी अभी भी नहीं मिली है पुलिस तलाश कर रही थी बुधवार को एक चोर पकड़ा है पुलिस पूछताछ कर रही है।
इनका कहना 
टावर से हुई बैटरी चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई जिसमें सोनू पुत्र राम अवतार गुर्जर निवासी झाडोली थाना भितरवार को पकड़ लिया है चोरी गई बैटरी के बारे में पूछताछ की जा रही है
 अनिल सिंह भदोरिया थाना प्रभारी बिलौआ
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र