महाराज सिंह राजौरिया को कांग्रेस की शाखा अनुसूचित जाति विभाग ने शिवपुरी जिले का अनुसूचित जाति का नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी बनाया।
डबरा भोपाल । कांग्रेस की शाखा अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रवक्ता ने नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए अनुसूचित जाति के लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक करने के लिए जिला शिवपुरी के लिए अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक महाराज सिंह राजौरिया को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर व अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश कार्यवाहकअध्यक्ष माननीय सुरेंद्र चौधरी की अनुमति से अनुसूचित जाति विभाग के कार्यालय प्रभारी श्री बीडीकोटिया ने जिला शिवपुरी केनगरीय निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गये है।श्री राजौरिया की पर डबरा विधानसभा के जिला ग्रामीणकार्यवाहक अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक तिवारी, श्रीमतीरीनू परसेडिया, रिटा शिक्षक रामरतन परसेडिया, वृंदावन बघेल सरदार सिंह कुशवाहा, श्रीमतीगीतापंडोलिया, गजेन्द्र सिंह राजौरिया, आदि मित्रगणों ने बधाई दी।