गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम औरीना में एक करोड़ 9 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गौ-शाला का किया शिलान्यास |
जिले की सबसे बड़ी गौ-शाला होगी |
दतिया। पंचमहलकेसरीअखबार ,मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम औरीना में एक करोड़ 9 लाख की लागत से निर्मित होने वाली वृहद गौ-शाला का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह गौ-शाला जिले की सबसे बड़ी गौ-शाला होगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र रविवार को ग्राम औरीना में में एक करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से वृहद गौ-शाला रानी घाटी मॉडल एवं चारागाह निर्माण के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 1 करोड़ 38 लाख के 17 निर्माण एवं विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर अप्रैल माह से कार्यो को शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम औरीना में गौ-शाला के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि ग्राम के विकास के साथ-साथ ग्राम वासियों को हर सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि अपना फर्ज निभाते हुए ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नदी पर पुल का निर्माण कराया गया। गांव में हाई सकूल की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर अनुसूचित जाति मोहल्ले में अम्बेड़कर की प्रतिमा लगाई जाने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को हित लाभ भी दिए। योजनाओं में लाभान्वित हुए हितग्राही गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने खेत तालाब योजना में एक हितग्राही को 3 लाख 30 हजार रूपये, नंदन फलोद्यान योजना में एक हितग्राही को 4 लाख रूपये, मेढ़ बंधान योजना में 54 हितग्राहियों प्रत्येक को 0.38 लाख रूपये हितलाभ दिए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया सर्वश्री गिन्नी राजा, मानद्याता सिंह परमार, योगेश सक्सैना, प्रमोद पुजारी, अतुल भूरे चौधरी, पवन पहारिया, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, सेवाराम शर्मा, कमलू चौबे, धीरू दांगी, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, राजदीप अहिरवार, रूप सिंह, संजू राजोरिया, कमलेश अहिरवार, वलबान सिंह गुर्जर, बबलू, अतर सिंह अहिरवार गुलाब अहिरवार सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनधि उपस्थित थे। |
दतिया के ग्राम औरीना में एक करोड़ 9 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गौ-शाला का किया शिलान्यास, जिले की सबसे बड़ी गौशाला - गृहमंत्री मिश्रा जी।