मुरार विकासखण्ड में हर 15 कि.मी. के दायरे में बनेंगे मॉडल स्कूल – श्री भारत सिंह कुशवाह
मुरार विकासखण्ड में हर 15 कि.मी. के दायरे में बनेंगे मॉडल स्कूल – श्री भारत सिंह कुशवाह
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने किया लगभग 178 लाख रूपए लागत के 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 
पंचमहलकेसरीअखबार
ग्वालियर।मुरार विकासखण्ड में हर 15 किलोमीटर के दायरे में मॉडल स्कूल विकसित किए जायेंगे। इन स्कूलों में आधुनिकतम शिक्षा सुविधायें जुटाई जायेंगीं। साथ ही उत्कृष्ट भवन का निर्माण भी होगा। यह बात प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्राम फुसावली के हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 178 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 74 लाख 81 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने जा रही नल-जल योजना शामिल है।
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि फुसावली में नल-जल योजना बनने के बाद घर-घर नल से पानी पहुँचेगा। इससे खासतौर पर महिलाओं को बहुत सुविधा मिलेगी। श्री कुशवाह ने जिन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उसमें 6 सीसी रोड़, दो चैकडैम, एक नाला निर्माण, दो लूज बोल्डर निर्माण व एक सीपीडब्ल्यू का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा उन्होंने तीन लूज बोल्डर निर्माण, एक नाला गहरीकरण व एक पहुँचमार्ग का भूमिपूजन किया।
    इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिये पारंपरिक खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें भी प्रमुखता से अपनाएँ। सरकार इसके लिये अनुदान देती है। साथ ही किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिये खेत से लेकर बाजार तक कोल्ड स्टोर निर्माण के लिये अनुदान दे रही है। उन्होंने कहा किसान अपनी उपज का प्रसंस्करण कर आय को दुगुना कर सकते हैं।
    इस अवसर पर सर्वश्री प्रेम सिंह राजपूत, रमेश शर्मा व दीवान सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा एसडीएम श्री एच बी शर्मा व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अग्नि पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने अग्नि पीड़ित परिवारों को फुसावली में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। उन्होंने श्री वासुदेव बघेल को लगभग एक लाख और श्री विकास सेंगर को 19 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दी गई है।
फुसावली क्षेत्र की शेष जमीन की सिंचाई के लिये बनेगी नहर  
    उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा‍ कि फुसावली क्षेत्र की शेष असिंचित जमीन में भी जल्द सिंचाई होगी। इस क्षेत्र में नहर बनाने के लिये गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि नहर का काम मंजूर कराकर जल्द शुरू कराया जायेगा।
टिप्पणियाँ