महिला-बाल विकास विभाग का साप्ताहिक यू-ट्यूब कार्यक्रम "सहभागिता संवाद का पहला प्रसारण 8 फरवरी को।

महिला-बाल विकास विभाग का साप्ताहिक यू-ट्यूब कार्यक्रम "सहभागिता संवाद का पहला प्रसारण 8 फरवरी को

 भोपाल। महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं सहित स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा आदि विषयों पर संदेश की जानकारी विभागीय अधिकारियों और विषय-विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान कोई भी प्रतिभागी चेटबॉक्स में जाकर अपने प्रश्न पूछ सकता है। प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार और चौथे मंगलवार को बालिकाओं से संबंधित विषय पर चर्चा, दूसरे और चौथे गुरुवार को महिला सशक्तिकरण, प्रथम और चौथे शनिवार को बाल संरक्षण तथा प्रथम एवं चौथे बुधवार को एकीकृत बाल विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी।भोपाल।महिला-बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं तथा जन-सामान्य के लिये 'सहभागिता संवाद'' का लाइव प्रसारण शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम का पहला प्रसारण 8 फरवरी को दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य किया जायेगा। यह लाइव प्रसारण विभागीय यू-ट्यूब चैनल, ट्वीटर एवं फेसबुक पेज mpwcd तथा anganwadi radio एप पर प्रसारित होगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र