डबरा । (पंचमहलकेसरीअखबार ) सात जनवरी गुरुवार को राम मंदिर निर्माण निधि को लेकर कलश यात्रा निकाली गई जो चीनोर रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ओवरब्रिज होती हुई सराफा बाजार होकर स्टेशन रोड से होकर सरस्वती शिशु मंदिर ठाकुर बाबा रोड पर कलश यात्रा का समापन हुआ।कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं कलश के साथ एवं पुरुष जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।कलश यात्रा में धूमेश्वर धाम के संत अनिरुद्ध महाराज एवं बालाजी मंदिर के सोनू महाराज और श्री चंद साईं जी एवं अन्नपूर्णा मंदिर के महाराज गुरु प्रसाद तिवारी कलश यात्रा में शामिल हुए एवं कलश यात्रा के साथ भगवान की अद्भुत झांकियां साथ चल रही थी।कलश यात्रा में पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी सुमन , जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, जीतेंद्र गुप्ता ,श्रीमती सुशीला बरैया सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं शहर के समाजसेवी और महिला एवं पुरुष शामिल हुए।
डबरा ।(पंचमहलकेसरी अखबार)राम मंदिर निर्माण निधि के लिए निकाली गई कलश यात्रा।