राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हदय के उदगार स्वरचित रचना की कुछ पंक्तियो के माध्यम से समर्पित कर रहा हूँ - लेखक योगेश्वरशर्मा जी।
पंचमहलकेसरी9425734503
राष्ट्रीय बालिका दिवस  पर हदय के उदगार स्वरचित रचना की कुछ पंक्तियो के माध्यम से समर्पित कर रहा हूँ  - लेखक योगेश्वरशर्मा जी
मेरे लिए तो  खास है बेटियां,
मानो जीवन का सुखद एहसास है बेटियां।
चिड़ियों की चहक सी है बेटियां,
मोगरे की महक सी है बेटियां ।
गुलाब सी अभिराम है बेटियां ,
मेरे तो श्रीराम ही है बेटियां ।
ममता की मूरत सी है बेटिया,
प्रभात की ओंस की बूंद सी खूबसूरत है बेटियां ।
त्याग की परिभाषा है बेटियां, 
जीवन के झंझावात में आशा है बेटियां ।
निर्मल नीर में चंदबिम्ब सी है बेटियां,
सौरभ पल्लव युक्त कदंब सी है बेटियां ।
साँसों का स्पंदन है बेटियां ,
जीवन शोणित का संचरण है बेटियां ।
अलभोर की पहली किरण सी है बेटियां ।
दिन रूपी दुल्हन के आभरण सी है बेटियां ।
पूर्णिमा की चंद्रकला सी है बेटियां ,
ईश्वर की अनुपम  कला सी है बेटियां ।
श्याम की मुरली की मधुर तान है बेटियां,
शारदेय वीणा का मधुर गान है बेटियां ।
काली की गंभीर हुँकार है बेटियां ,
कलुषता का गंभीर प्रतिकार है बेटियां ।
मेरे सभी सद्कर्मो का सुफल है बेटियां,
मेरे जीवन आंगन का मंगलफल है बेटियां ।
बेटियां है तो कल, आज औऱ कल है,
बेटियां है तो जीवन का पल, हर पल है ।
बेटियां है तो जीवन अविराम है,
औऱ बेटियां नही तो फिर पूर्णविराम है ।
तो आओ बेटी  को बचाने और बढ़ाने की शपथ खाते है,
चलो,इसी बहाने ईश्वरीय सेवा का पथ अपनाते है ।
लेखक---योगेश्वर शर्मा जोनल ग्वालियर इंटेलिजेंस मध्य प्रदेश
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र