क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे ने गैस सिलेंडर चूल्हा समिति को दिया दान ।

 क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे ने  गैस सिलेंडर चूल्हा समिति को दिया दान ।

पंचमहलकेसरी9425734503

डबरा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से बैनर तले जीते सुरेश राजे ने जो चुनाव जीतने के बाद जनता में उनके कार्य करने  के लिए पुरी कोशिश कर रहे हैं   सिमिरिया टेकरी पर बनी डा अम्बेडकर पार्क की समिति को वह पर खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर चूल्हा नहीं होने से। वह के भिक्कू संघ लकड़ीयो पर खाना बनाते हुए देखा तो समिति को गैस सिलेंडर चूल्हा समिति दान में दिया तो सिद्धार्थ बाबा भीम विकास समिति के अध्यक्ष हरनारायण राजौरिया व कमलसिह सगर विधायक जी का आभार व्यक्त किया ।और भिक्कू संघ ने मंगल कामना करते हुए कहा कि जनसेवा में आगे बढ़े सफलता प्राप्त हो उस बीच में समिति सदस्य व जाटव समाज के पूर्व अध्यक्ष  खलक सिंह जी चंदमान सिंह रिटायर शिक्षक,  विजयसिहसगर,छिददीरामजाटव, हाकिम सिंह पूर्व सरपंच बृजपुर, आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ