हर वार्ड में शनिवार व रविवार को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित करें |
संभाग आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा के दौरान दिए निर्देश |
ग्वालियर। पंचमहलकेसरी 9425734503/ |
समग्र स्वच्छता के कार्य में शासकीय अमले के साथ-साथ आम जनों की भी सहभागिता हो, इसके लिये हर शनिवार एवं रविवार को वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और उस क्षेत्र में नियुक्त किए गए स्वच्छता दूतों को भी शामिल किया जाए। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने गुरूवार को गूगल मीट के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में जन भागीदारी और सभी का सहयोग हो, इसके लिये वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में हर शनिवार और रविवार को क्षेत्रवासियों के साथ स्वच्छता का कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य करें। इस कार्यक्रम के तहत किसी एक स्थान पर सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता की शपथ, जन जागृति से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति स्वप्रेरणा से अच्छा कार्य करने वालों का गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान भी किया जा सकता है। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने यह भी निर्देशित किया कि सभी वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में 50 – 50 स्वच्छता दूत ऑनलाइन पंजीकृत कराएँ। स्वच्छता दूत के पंजीयन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। स्वच्छता दूतों के साथ क्षेत्र में जन जागृति के कार्यक्रम हों तथा स्वच्छता के कार्य में सभी को जोड़ा जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया कि सभी वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी अवश्य करें।समीक्षा बैठक में यह भी कहा गया कि सभी वार्ड मॉनीटरों को 10 – 10 हजार रूपए की राशि एडवांस के रूप में उपलब्ध करा दी गई है। स्वच्छता से जुड़े छोटे-छोटे कार्यों में यह राशि व्यय कर कार्यों को तत्परता से कराया जाए। संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता से जुड़े सभी वाहनों पर माइक तथा जीपीएस सिस्टम लगाने की व्यवस्था भी तत्परता से की जाए। गूगल मीट समीक्षा के दौरान जो अधिकारी सिस्टम से नहीं जुड़े हैं उनके विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए। सफाई कर्मियो को समय पर मिले वेतन संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने समीक्षा के दौरान निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वच्छता कार्य में लगे सभी कर्मियों को वेतन समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सर्वप्रथम सफाई कर्मियों को वेतन मिले, उसके पश्चात ही अन्य कर्मचारियों को वेतन दिया जाए। सफाई कर्मी के वेतन से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्रवाईयां पूर्ण कर कर्मचारियों को 5 तारीख से पहले वेतन अवश्य मिल जाए।अच्छे को सम्मान और बुरे को मिलेगा दण्ड संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने समीक्षा के दौरान वार्ड मॉनीटरों को जो जवाबदारी सौंपी गई है, उन सभी कार्यों की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी प्रभारी आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, जुर्माने की कार्रवाई स्वच्छता के कार्य में सौंपे गए अन्य दायित्वों में जिन वार्ड मॉनीटरों ने अच्छा कार्य किया है उनकी तथा जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही अच्छा कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जायेगी। संभाग आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगी। |
ग्वालियर। (पंचमहलकेसरी 9425734503)हर वार्ड में शनिवार व रविवार को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित करें---संभाग आयुक्त