टीकमगढ़। (पंचमहलकेसरीअखबार 9425734503)गृह आवास योजना की राशि नही मिलने के संबंध में दिया ज्ञापन, सरकार को दी चेतावानी-अगर राशि छात्रों के खातों में नहीं भेजी तो संघ द्वारा अग्र आंदोलन होगा।
टीकमगढ़। अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ (अजाक्स) जिला टीकमगढ़ इकाई तत्वाधान मे माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ के द्वारा टीकमगढ़, जतारा, मोहनगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा, महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्रों को शासन की महत्वकांक्षी  छात्र गृह आवास योजना  की राशि नही मिलने के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें छात्रों को अब तक शासन की महत्वकांक्षी योजना छात्र ग्रह आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है आदिम जाति कल्याण विभाग टीकमगढ़ द्वारा शासन की योजनाओं को अनदेखा करते हुए छात्रों के द्वारा विभिन्न अवसर पर कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी  को 10 बार ज्ञापन कर चुके हैं लेकिन उसमें अभी तक कोई भी कार्रवाही नहीं की गई है जिससे टीकमगढ़ जिले के समस्त अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को  मिलने वाली छात्र गृह आवास योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है अतः छात्र-छात्राएं आपसे निवेदन करते हैं कि उपरोक्त तथ्यों पर स्वतः संज्ञान देकर  छात्र गृह आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की कृपा करें और वहीं दूसरी ओर छात्रों ने कलेक्टर महोदय को 15 दिन का समय दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर 15 दिन में आवास की राशि खाते में नहीं आती है तो  हम सब उग्र आंदोलन करने  पर मजबूर हो जाएंगे । ज्ञापन देने बालों में अजाक्स छात्र संघ जिलाध्यक्ष महेश मिनौरा अहिरवार, अनिल अहिरवार संभागीय अध्यक्ष, समाज सेवी कोमल अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष बल्देवगढ़, दीपक अहिरवार मोहनगढ़, पुष्पेंद्र अहिरवार कोषाध्यक्ष अजाक्स छात्र संघ, अरविंद, रविंद्र अहिरवार, नितेश भाई,एड. प्रमोद नयाखेरा, एड. रविन्द्र मऊ, विनीता, विमला, मीना, संध्या, ज्योति, विद्या, अवधकिशोर मोहनगढ, तीरथ, सूरज कुम्हार, रविंद्र, सोनू जख्मी, चिंतामन, जितेंद्र, मुकेश, पुष्पा, राजा, बबीता, रेखा, सुमित,गनेश, कलन, पूजा, सरस्वती, सोनिया, विद्द्या, सौरभ,युवराज,बंटी गौतम, यशपाल, गोविंद चढ़ार, सुरेश वंशकार, रोशनी,  अमर अस्तौन इत्यादि छात्र-छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर महोदय को ज्ञान सौंपा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र