ग्वालियर।(पंचमहलकेसरी9425734503)अजाक्स कार्यालय पर आयुष्मान कार्ड शिविर हुआ सम्पन्न ।

ग्वालियर।शिविर का शुभारंभ श्रीमती अनुभा मुकेश अग्रवाल एवं केट के प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेन्द्र जैन जी ने अजाक्स कार्यालय पर स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत किया। श्रीमती अनुभा मुकेश अग्रवाल एवं केट के प्रदेशअध्यक्ष माननीय भूपेन्द्र जैन साहब का अजाक्स पदाधिकारियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।अजाक्स कार्यालय केम्पस की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अजाक्स पदाधिकारियों से वन टू वन परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने महिलाओं एवं छात्राओं के लिए निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस केम्प तथा मल्टीस्पेसलिटी स्वास्थ्य केम्प लगवाए जाने तथा युवाओं को खुद के रोज़गार स्थापित करने हेतु मुद्रा लोन एवं अन्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके।इस आयुष्मान कार्ड शिविर में अजाक्स पदाधिकारी मुकेश मौर्य, आदि मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ