आत्म निर्भर नहीं कर्ज निर्भर बना दिया मध्यप्रदेश
जब पूरे प्रदेश में नकली शराब मिल रही है तो उन जिलों का भी आबकारी अमला दंडित करें शिवराज
सभी मंत्री विधायक लगवायें बैक्सीन-जीतू पटवारी
भोपाल।(पंचमहलकेसरी9425734503)कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूरव मंत्री पी सी शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता में सरकार पर चौतरफा हमले कियेपटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री पहले वैक्सीन लगवाते तो वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां नहीं होतीवैक्सीन लगवाने की जो पहल डॉक्टरों ने की है वह सराहनीय है।शिक्षा संस्थानों को स्कूल कॉलेजों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी वैक्सीनेशन का स्वागत करती है।देशभर में काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है, कल पूरे प्रदेश में 500 से अधिक स्थानों पर किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सहयोग किया। काले कानूनों के पीछे कितने राज है यह बाद में मालूम पड़ेगा ।मोदी जी जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। किसानों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। काले कानूनों के जगह सरकार किसानों की भावनाओं को संज्ञान में ले। चार लोगों की कमेटी बनाना अपने आप में साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी दोहरा रवैया अपनाती है।एक तरफ कानून बदलने राजी नहीं दूसरी तरफ कमेटी को माध्यम बनाती है। आने वाले समय में मध्य प्रदेश की और देश की जनता मोदी को सबक सिखाएगी । इस आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस द्वारा प्रदेश में 3 आंदोलन बड़े किए जाएंगे 24 को इंदौर में 20 तारीख को मुरैना में सभी कांग्रेस जन काले कानून के खिलाफ खड़े होंगे, मुरैना में 20 तारीख को किसान महापंचायत होगी। तीनों कार्यक्रमों में कमलनाथ जी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज जी के रोज बयान आते हैं।बेटी बचाने के।लेकिन नाइंथ क्लास की बच्ची के साथ 9 लोगों द्वारा गैंगरेप हो जाता है, भोपाल में थाने से सौ मीटर की दूरी पर रेप हो जाता है ।खंडवा की घटना सामने आई है, सीधी में निर्भया की तरह कांड हुआ मुख्यमंत्री बेटियों के पांव पूजने के नाटक और नौटंकी दिखाते रहते हैं। सबसे ज्यादा बलात्कार मध्यप्रदेश में ही हो रहे हैं । पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज एक ही बात करते है माफिया के खिलाफ सरकार गंभीर है, अवैध शराब का कारोबार 20 लोगों की मृत्यु हुई। मुख्यमंत्री का बयान आया हम कड़े कानून बनाएंगे दिखावे के लिए कुछ लोगों को सस्पेंड कर दिया। जांच बिठा दी, 24 लोगों की मौत अपने आप में बड़ा अपराध है इन मौतों का जिम्मेदार कौन है गृह मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए। इस विभाग के मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए। लगातार चार पांच साल के अखबार हम देखते हैं तो रीवा दतिया शिवपुरी भोपाल सांवेर में सब जगह कारखाने के कारखाने जमीनों में गड़ी हुई है शराब । मुख्यमंत्री कहते हैं ठोक दूंगा, मसल दूंगा, गाड़ दूंगा। कैसी चल रही है सरकार, 15 साल में माफिया हावी हो गया है ये सब कौन है ? मैं मानता हूं कि बीजेपी और उसके ठेकेदार प्रदेश में क्या करना चाहते है। सच तो यह है कि मध्यप्रदेश को शिवराज सिंह ने कंगाल बना दिया है। लगभग 206000 करोड के कर्ज में प्रदेश दबा हुआ है । पीछे के रास्ते से मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह 17000 करोड़ 10 महीने में कर्ज ले चुके हैं।मैं मानता हूं कि हर महीने 2-3000 करोड़ के कर्ज लेने वाली सरकार सिर्फ विज्ञापनों में चल रही है। कर्मचारियों का डीए नहीं दे रही है , सही समय पर तनख्वाह नहीं मिल रही है। कई विभागों की परीक्षाएं हो गई है लेकिन भर्ती नहीं हो रही। अतिथि शिक्षकों, अतिथि विद्वानों को काम पर नहीं रखा जा रहा, इन सब बातों को लेकर शिवराज सिंह से हमारा अनुरोध है कि भाषण से बचो । कमलनाथ जी ने कभी मुंह से स्टंटबाजी नहीं की। काम करके दिखाया है। वैक्सीनेशन का उपयोग पहले जनप्रतिनिधियों पर किया जाए सांसदों पर किया जाए विधायकों पर किया जाए।तो भरोसा कायम होगा।स्वास्थ्य मंत्री क्यों नही लगवाते टीका ,सारे विधायक लगवायें ।
##प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं-पीसी शर्मा##
प्रदेश में सरकार नाम की चीज है नहीं एक सप्ताह के अंदर तीन रेप की घटनाएं भोपाल की राजधानी में हो चुकी है। बेटी बचाओ की बात मुख्यमंत्री करते हैं, लेकिन महिलाओं पर अत्याचार दुष्कर्म की लगातार घटनाएं बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कंगना रावत ने कहा था कि अरब में जो गैंग रेप करते हैं उन्हें चौराहे पर लटका दिया जाता है ,ऐसा कानून बनना चाहिये। भाजपा को उसकी बात मान ले ,किसी एक दुस्कर्मी व्यक्ति को लटका दे। जहरीली शराब से रतलाम उज्जैन मैं घटनाएं हुई है शराब की दुकान 11:30 बजे तक खुली रहती है। हमारी मांग है कि इन सब पर रोक लगा दी जाए । प्रधानमंत्री जहां से आते हैं गुजरात से वहां शराबबंदी है तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं कर सकते। अगर शराबबंदी कर देंगे तो बच्चों की महिलाओं की सुरक्षा हो जाएगी । सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लगी है, उसमें दल बदल के कानून के तहत मध्य प्रदेश में जो विधायक है और आज कुछ मंत्री इन पर भी लागू होता है, इन सभी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिए हैं । सभी दल बदल करने वाले विधायकों की सदस्यता जाएगी। प्रदेश में ऐसे हालात 70 साल में कभी नहीं बने जो आज हैं । आज तक जिला प्रभारी मंत्री नहीं बनाए गए हैं । मध्य प्रदेश के अंदर लाचार मुख्यमंत्री हैं, कुछ कर नहीं पा रहे हैं। लोगों की नौकरी चली गई, ठेकेदारों के पेमेंट नहीं हो रहे हैं, विकास कार्य ठप पड़े हैं, मध्यप्रदेश बदहाल स्थिति में है। इसकी पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जाती हैआने वाले समय में शिवराज सिंह की सरकार जाने वाली है।