जिला स्तरीय रोजगार मेला 12 जनवरी को।
पंचमहलकेसरीअखबार
ग्वालियर।जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा 12 जनवरी को जिला स्तरीय रोजगार मेला लगाया जायेगा। इस दिन यह मेला बिरला नगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 11 बजे शुरू होगा। रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन कंपनिया कैम्पस में भर्ती करने आयेंगी। यह जानकारी उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस ग्वालियर, नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड भोपाल, डैक्कन टेक्नोसेक्विटी एण्ड यूटिलिटी सर्विसेज प्रा.लि. इंदौर, ईगल सिक्यूरिटी सर्विस शिवपुरी, स्टार हैल्थ इंश्योरेंस ग्वालियर एवं एलआईसी ग्वालियर द्वारा रोजगार मेले में आने की सहमति दी जा चुकी है। इसके अलावा अन्य कंपनियों से भी सतत संपर्क जारी है। निजी कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदकों से रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आने की अपील की गई है। साथ ही नियोजक एवं कौशल प्रदाता संस्थाओं को भी इस मेले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा खुला आमंत्रण दिया गया है।