हैदराबाद। (पंचमहलकेसरीअखबार) लव जिहाद : संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं भाजपा शासित राज्य ,सभी विपक्षी दलों के साथी मंदबुद्धि मानसिकता जो दे रहे साथ नहीं कर रह पाते विरोध -असदुद्दीन ओवैसी

लव जिहाद : संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं भाजपा शासित राज्य , दे रहे हैं सभी विपक्षी दलों के साथ मंदबुद्धि गुलाम -असदुद्दीन ओवैसी ।

हैदराबाद। (पंचमहलकेसरीअखबार )देश में लव जिहाद को लेकर एक नई बहस छिड़ी है. उत्तर प्रदेश (लव जिहाद) और मध्य प्रदेश सरकार (लव जिहाद) इस पर कानून ला चुकी है।बीजेपी शासित कई अन्य राज्य भी कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं। लव जिहाद के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहे हैं।हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के विधान में लव जिहाद की कोई परिभाषा नहीं है. बीजेपी शासित राज्य संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘भारत के संविधान में कहीं भी लव जिहाद की परिभाषा नहीं है. बीजेपी शासित राज्य लव जिहाद पर कानून लाकर संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं। अगर बीजेपी शासित राज्य कानून बनाना ही चाहते हैं तो वे MSP पर कानून बनाएं, रोजगार देने पर कानून बनाएं।उन्होंने आगे कहा, ‘न्यायालयों ने दोहराया है कि भारत के संविधान के तहत, अनुच्छेद 21, 14 और 25 के तहत, किसी भी भारतीय नागरिक के निजी जीवन में किसी भी सरकार की कोई भूमिका नहीं है। बीजेपी स्पष्ट रूप से संविधान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने में लिप्त है।और जो भाजपा शासित राज्यों में विपक्ष में दलों के विधायक पदाधिकारी नेता जो इस कानून के बदलाव में साथ दे रहे हैं वे मानसिक रूप से मंदबुद्धि मानसिकता के है जो भाजपा राज्य सरकार में विपक्ष की भूमिका में हैं जो आम जनता के लिए इस कानून के विरोध में आवाज नहीं उठाई। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र