पंचमहलकेसरीअखबार ग्वालियर।रावत समाज ने किऐ सो से अधिक मेधावी छात्र हुए सम्मानित

 रावत समाज ने किऐ सो से अधिक मेधावी छात्र हुए सम्मानित

 
डबरा  ।एक दिसंबर को रावत समाज ने मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह प्राचीन पहाड पर स्थित सिद्धेश्वर (मंदिर) धाम भदौना में आयोजित किया गया,रावत समाज नवयुवक मंडल के प्रतिभा  सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक  हनुमंत सिंह रावत (हनु सर) मौजूद थे। पिछले 5 वर्षों से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 80% से अधिक उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी समाज ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस मौके पर  हनु सर ने कहा कि जिन बच्चों का  आज  सम्मान हुआ है उनसे प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी  प्रतिस्पर्धा की भावना रखते हुए  अच्छे अंक लेकर आए जिससे समाज की उन्नति और प्रगति हो सके शिक्षक शैलेंद्र सिंह शैलेंद्र सर 
 ने बताया कि वहीं मुख्यपरीक्षा  से पहले दो महीने किस प्रकार विद्यार्थियों को  परीक्षा की तैयारी हेतु मेधावी छात्रों को अपना जीवन कैसे व्यतीत करना चाहिए अब्बल आने हेतु तैयारी किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए उन्हें जीवन कैसे व्यतीत करना चाहिए स्वास्थ्य पर किस प्रकार 
ध्यान देना चाहिए पढ़ाई में अधिक से अधिक अंक किस तरह प्राप्त किए जाते हैं 
कितने घंटे किस समय पढ़ाई करना चाहिए  बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी, वहीं शिक्षक अभिषेक रावत व शिक्षक प्रदीप रावत  द्वारा छात्र -छात्राओं को मोटिवेशन हेतु  उद्बोधन दिया |
 वही  रावत समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष  पोषण सिंह रावत ने  संबोधित करते हुए कहा है कि  हमारे इस कार्यक्रम से समाज के बच्चे पढ़ाई के लिए  जागृत हो रहे हैं और अच्छी पोस्टों पर भी पहुंच रहे है  उनसे में एक ही बात कहूंगा कि वह लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे क्योंकि जो छात्र लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करते हैं ओके मंजिल उन्हीं की सफल होती है तुम मन लगाकर पढ़ाई करते हैं  इससे उनकी माता-पिता और गांव शहर और प्रदेश,देश नाम रोशन होता है।
विशिष्ट अतिथि सरपंच पंचम सिंह रावत पटेल व राजाराम जी
 मैंधोरा द्वारा आभार व्यक्त किया 
तब समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष रुप से शिक्षक प्रीतम सिंह रावत, पोषन सिंह रावत, रामकिशोर बंटी रावत, सहा उप निरीक्षक मंडी हाकिम सिंह रावत, पटवारी शिरोमण सिंह रावत,  शिक्षक योगेंद्र सिंह शिक्षक देवेंद्र सिंह शिक्षक, शैलेंद्र सिंह रावत,  उप निरीक्षक मध्य प्रदेश पुलिस संजय सिंह रावत नाहर सिंह  सुनील रावत  अनिल राजकुमार रावत आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ