(पंचमहलकेसरी अखबार/पीएमके न्यूज एम एस बिशौटिया 9425734503)वनखण्डेश्वर जन जागरण एवं जनसेवा समिति के द्वारा दीपावली मिलन आयोजन में कहा दो गज दूरी मास्क जरुरी - गुप्ता जी

डबरा। श्री वनखण्डेश्वर जन जागरण एवं जनसेवा समिति डबरा ग्वालियर के तत्वावधान द्वारा दीपावली मिलन समारोह व्यास सदन जंगीपुरा डबरा आयोजित किया गया ।इस समारोह में शामिल महाराजपुर दाफाई, वनवासी विद्यालय आदि के अन्तर्गत आयोजित किया जाता था लेकिन इस वर्ष अपना घर आश्रम डबरा के माध्यम से आयोजिन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के सचिव विष्णु गुप्ता उ द्वारा सभी सदस्यों को संशोधित किया गया कि डबरा शहर में प्रभू जी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ यह हमारे लिए बहुत सौभाग्यशाली हूं इसलिए हमें अपना घर आश्रम डबरा में सेवा कार्य करने का मौका मिला है इसके लिए प्रभू जी के जो सेवा कार्य में साथ चल रहे उनके आभारी हैं जिन्होंने समाज में कुछ करने का बीड़ा उठाया है और मंदबुद्धि जैसे लोगों को सेवा कार्य कर रहे हैं इससे अच्छा महान कार्य है। अंत में समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता जी ने समिति के सदस्यों की कार्ययोजना की बैठक ली बैठक में सभी लोगों का तहदिल से धन्यवाद दिया और संदेश दिया की डबरा विधानसभा को कोरोनावायरस जेसी बीमारी के खिलाफ जंग लड़नी इसलिए दो गंज दुरी मास्क जरुरी और बाहर घूमने गए तो साबुन से हाथ धोना जरुरी सेनेटाइजर भी रखें हर समाज जह मौका मिला अपील करें इस दीपावली मिलन कार्यक्रम के मोके पर समिति के सहसचिव रमनगहलोत, उपाध्यक्ष नरेन्द्र व्यास, कोषाध्यक्ष एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव, सदस्य नरेंद्र पुष्पकार, अशोक साहू,अजयभदोरिया, ललित दुबे, सुधीर सिंह, सचिन जैन, राहुल गुप्ता, सतीश शर्मा, मनीष राजोरिया,मंगल अग्रवाल, चंद्र शेखर, हर्षवर्धन स्वामी, जयशंकर रजक, सचिन श्रीवास्तव,आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ